आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की में डबल सेलिब्रेशन किया गया है। पहला यह कि इंग्लैंड के जेसन रॉय केकेआर (Jason Roy) टीम से जुड़ चुके हैं। वहीं सुनील नरेन (Suniel Narin) ने आईपीएल में 150 मैच खेलने का कीर्तिमान बनाया।
IPL 2023 KKR. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की में डबल सेलिब्रेशन किया गया है। पहला यह कि इंग्लैंड के जेसन रॉय केकेआर (Jason Roy) टीम से जुड़ चुके हैं। वहीं सुनील नरेन (Suniel Narin) ने आईपीएल में 150 मैच खेलने का कीर्तिमान बनाया। दोनों सेलिब्रेशन की वीडियोज केकेआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
पाकिस्तानी बल्ले से खेलते हैं जेसन रॉय
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय पाकिस्तान में बनी सीए स्पोर्ट्स कंपनी का बल्ला यूज करते हैं। जेसन रॉय इस कंपनी के ब्रांड अंबेसडर भी हैं। इस बल्ले की कीमत करीब एक लाख रुपए है। इंटरनेशनल क्रिकेट सहित दूसरे लीग में भी जेसन रॉय इसी बल्ले का उपयोग करते हैं। साथ ही कंपनी के स्टिकर का भी प्रयोग करते हैं। वे जब टीम के साथ जुड़े तो उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। यह वीडियो भी केकेआर ने शेयर किया है।
पाकिस्तान लीग में ठोंका है शतक
जेसन रॉय ने हाल ही में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग में इसी बल्ले का प्रयोग किया और शतक जड़ दिया। जेसन रॉय को 2.8 करोड़ रुपए में केकेआर ने खरीदा है और वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी इसी बल्ले से धमाल मचाने वाले हैं।
सुनील नरेन ने बनाया रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने आईपीएल में 150 मैच खेलने का कीर्तिमान बना लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इसे सेलिब्रेट किया है और वीडियो भी शेयर किया है। सुनील नरेन दुनिया के मिस्ट्री बॉलर माने जाते हैं और जब कोई बल्लेबाज आउट नहीं होता है तो उन्हें मोर्चे पर लगाया जाता है। गुजरात के खिलाफ भी शानदार खेल रहे शुभमन गिल का विकेट भी सुनील नरेन ने ही लिया है।
यह भी पढ़ें