आईपीएल 2023: लगातार 5 छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने कोलकाता को दिलाई अविश्वनीय जीत, राशिद की हैट्रिक काम नहीं आई

आईपीएल 2023 का 13वां मैच गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को 205 रनों का टार्गेट दिया लेकिन कोलकाता ने मैच जीत लिया।

IPL 2023 GT vs KKR.  आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला अब तक का सबसे रोमांचक मैच रहा। कोलकाता की टीम ने अंतिम ओवर में 31 रन बनाकर अविश्वनीय तरीके से मैच जीत लिया है। यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज का नाम है रिंकू सिंह जिन्होंने सिर्फ 21 गेंद पर 6 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली। इससे पहले व्यंकटेश अय्यर ने 83 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं गुजरात के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच अपनी तरफ कर लिया था। 20वें ओवर में जीत के लिए कुल 28 रनों की दरकार थी लेकिन रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता को बड़ी जीत दिला दी।

Latest Videos

गुजरात ने बनाए थे 204 रन

आईपीएल 2023 का 13वां मैच गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बना दिए। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। वहीं साईं सुदर्शन ने 38 गेंद पर शानदार 53 रन बनाए। लेकिन तूफानी पारी विजय शंकर ने खेली और अंतिम के दो ओवर्स में 45 रन ठोंक दिए। विजय शंकर ने सिर्फ 24 गेंद का सामना किया और 3 चौके 5 छक्के जड़कर नाबाद 63 रन बनाए। शंकर ने अंतिम ओवर में 3 छ्क्के मारे और टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया। कोलकाता को यह मैच जितने के लिए 205 रनों की जरूरत है। लास्ट ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 28 रन बनाने थे और तब असली कमाल रिंकू सिंह ने किया जिन्होंने लास्ट ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में मैच

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां करीब 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। यह गुजराट टाइटंस का होम ग्राउंड है। गुजरात की बात करें टीम ने पहले खेले गए दोनों मुकाबले जीते हैं। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला गया था, जो कि इसी स्टेडियम में हुआ था। वह मैच गुजरात ने जीत लिया था। उसके बाद दूसरा मैच भी गुजरात की टीम ने जीता था। कोलकाता के बाद यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच खेलेगी फिर अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ शेड्यूल है।

यह है गुजरात के 11 खिलाड़ी- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।

यह हैं केकेआर के 11 खिलाड़ी- नितिश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरूण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया, अजिंक्य रहाणे ने खेली गजब की पारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय