Watch Video: दिवाना बना देगा जतिन सप्रू का यह वायरल वीडियो, देखें रोहित शेट्टी डायरेक्ट करते क्रिकेट मैच तो क्या होता?

Published : May 18, 2023, 03:40 PM IST
JATIN SAPRU

सार

आईपीएल 2023 में क्रिकेट के मैदान पर कमाल की पारियां तो खेली ही जा रही हैं। क्रिकेट स्टेडियम और कमेंट्री बॉक्स का नजारा भी कम मजेदार नहीं होता। टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू के कुछ वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

IPL 2023. क्या आपने जतिन सप्रू का लेटेस्ट वीडियो देखा है? नहीं देखा है तो टीवी प्रेजेंटर सप्रू का यह वीडियो देखने के बाद आपके मुंह से सिर्फ वाह ही निकलने वाला है। उनके एक-दो नहीं बल्कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें एक वीडियो तो ऐसा है कि देखते ही दिवाना बना देगा। दरअसल, इस वीडियो में जतिन सप्रू यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर बॉलीवुड के डायरेक्टर रोहित शेट्टी किसी क्रिकेट मैच को डायरेक्ट करते तो क्या होता। वीडियो में देखा जा सकता है कि कमेंट्री बॉक्स में एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों बॉल्स चारों तरफ से बल्लेबाज की तरफ आ रही हैं और बैटर उन्हें मारने की कोशिश कर रहा है। जो भी यह वीडियो देख रहा है, वह लोटपोट हो जा रहा है।

 

 

आखिर क्यों कमेंट्री बॉक्स में औंधे मुंह गिरे कमेंटेटर

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सारे के सारे कमेंटेटर कमेंट्री बॉक्स में औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। इसमें जतिन सप्रू के अलावा हरभजन सिंह और कुछ विदेशी कमेंटेटर भी हैं। इसके बैकग्राउंड जो गाना बज रहा है, वह भी गजब का है। बैकग्राउंड का गाना है दोस्ती इम्तिहान लेती है, दोस्तों की जान लेती है। इसके बाद बारी-बारी से सारे लोग उठ जाते हैं और अपने काम में लग जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लोग पसंद कर चुके हैं।

 

 

क्या है आईपीएल 2023 में टीमों का हाल

मौजूदा समय की स्थिति को देखें तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स, विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टीमों में से कुल 3 टीमें ही प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। गुजरात टाइटंस वहां पहले ही पहुंच चुकी है। इनमें से विराट कोहली की टीम के सामने उम्मीद कम ही बची है क्योंकि 12 मैचों के बाद उनके पास सिर्फ 12 प्वाइंट हैं। सबसे ज्यादा चांस लखनऊ, चेन्नई और मुंबई के हैं, बशर्ते इन टीमों को अपने अंतिम मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: पृथ्वी शॉ के बल्ले से बरसे रन, गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया ने कर दी तालियों की बरसात, यूजर्स ने दिए गजब रिएक्शन?

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार