IPL 2023: विजय शंकर का रौद्र रूप, अफगान प्लेयर ने ली सीजन की पहली हैट्रिक, रिंकू सिंह ने गदर मचा दिया- मैच के टॉप 10 मोमेंट्स

IPL 2023 KKR vs GT. आईपीएल का 13वां मुकाबला इतिहास में दर्ज हो गया है क्योंकि लास्ट के 5 गेंदों पर 28 रनों की दरकार थी। वहीं पर रिंकू सिंह ने गदर मचा दिया और लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

 

Manoj Kumar | Published : Apr 9, 2023 8:07 PM / Updated: Apr 09 2023, 08:16 PM IST
110
आईपीएल की सबसे धमाकेदार जीत

आईपीएल का 13वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। केकेआर को लास्ट ओवर में जीत के लिए 28 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़कर ऐतिहासिक जीत दिलाई।

210
इतिहास में दर्ज होगी यह जीत

लगातार 5 छ्क्के तो कई बल्लेबाजों ने जड़े हैं लेकिन जब आपको पता हो कि 5 छक्के मारने पर ही जीत मिलेगी, तब काम मुश्किल हो जाता है। यूपी के रिंकू सिंह ने उस मुश्किल काम को आसान बना दिया।

310
व्यंकटेश अय्यर की बेहतरीन पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 205 रनों का टार्गेट था लेकिन श्रेयस अय्यर ने 83 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर कोलकाता की उम्मीदों को जिंदा रखा। 

410
सीजन की पहली हैट्रिक राशिद के नाम

अफगानिस्तान के खिलाड़ी और मैच में गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने इस सीजन की पहली हैट्रिक बनाई है। उन्होंने आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को लगातार गेंद पर आउट किया।

510
गुजरात ने दिया शानदार टार्गेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 204 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने जीत के लिए 205 रनोें का लक्ष्य निर्धारित किया।

610
विजय शंकर का रौद्र रूप

गुजराता जायंट्स के खिलाड़ी विजय शंकर ने शानदार पारी खेली और अंतिम दो ओवरों में 45 रन बनाकर टीम का टार्गेट सेट किया। विजय शंकर ने अंतिम ओवर में 3 छक्के जड़े।

710
कोलकाता के गेंदबाजी काम नहीं आई

आईपीएल का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें गुजरात ने पहले खेलते हुए 204 रन बना दिए। हालांकि मैच कोलकाता ने जीता है।

810
जूही चावला की मुस्कान बिखरी

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात के बीच का मैच देखने के लिए बॉलीवुड स्टार जूही चावला भी अहमदाबाद पहुंची। जब रिंकू सिंह ने लगातार छक्के जड़े तो जूही की खुशी देखते ही बन रही थी।

910
फैंस बोले नहीं देखा ऐसा मैच

आईपीएल 2023 में खेला गया यह मुकाबला ऐतिहासिक बन चुका है क्योंकि सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा चल रही है। कोलकाता के एन जगदीशन का कैच भी वायरल हो गया है।

1010
राशिद बनाम नितीश राणा

गुजरात बनाम कोलकाता के मैच की बात करें तो यह नितीश राणा बनाम राशिद खान का भी मुकाबला था। नितीश राणा ने शानदार रन बनाए और राशिद खान ने हैट्रिक जड़ी। जीत कोलकाता को मिली।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: लगातार 5 छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने कोलकाता को दिलाई अविश्वनीय जीत, राशिद की हैट्रिक काम नहीं आई

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos