आईपीएल 2023: 16वें सीजन में किसका गरजेगा बल्ला? इंडियन प्रीमियर लीग के ये हैं 5 शतकवीर- 5 PHOTOS

Published : Apr 09, 2023, 05:12 PM ISTUpdated : Apr 09, 2023, 05:23 PM IST

IPL 2023. टी20 क्रिकेट में शतक लगाना बड़ी बात होती है लेकिन आईपीएल ऐसा मंच है जहां कई बल्लेबाजों ने एक से ज्यादा सेंचुरीज ठोंकी हैं। इन खिलाड़ियों में क्रिस गेल से लेकर विराट कोहली तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं कौन हैं आईपीएल के टॉप 5 शतकवीर। 

PREV
15
क्रिस गेल के नाम 6 शतक

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम एक नहीं बल्कि कुल 6 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने जिस भी टीम से खेला तो शतक जरूर जड़ा। आईपीएल की 141 पारियों में कैरिबियाई क्रिकेटर के नाम कुल 6 शतक हैं। यह आईपीएल का रिकॉर्ड है।

25
विराट कोहली ने जड़े 5 शतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले विराट कोहली का नंबर दूसरा है और उन्होंने आईपीएल में कुल 5 शतक जड़े हैं। विराट अभी भी खेल रहे हैं, इसलिए वे क्रिस गेल के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट कोहली ने 2019 के बाद से आईपीएल में सेंचुरी नहीं जमाई है।

35
जोश बटलर के नाम 5 शतक

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोश बटलन ने आईपीएल में कुल 82 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 सेंचुरी लगाई है। बटलर इस बार के सीजन में भी खेलेंगे और उम्मीद है कि उनके बल्ले से एक या दो शतक जरूर निकलेंगे। बटलर भी गेल का रिकार्ड ब्रेक कर सकते हैं।

45
डेविड वार्नर के नाम 4 शतक

दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बने डेविड वार्नर ने आईपीएल में अभी तक कुल 4 शतक लगाए हैं और इस बार उन पर कप्तानी की भी जिम्मेदारी है। डेविड वार्नर ने कुल 162 मैच खेले हैं और कुल 4 शतक लगाए हैं। वार्नर इस बार भी बेहतरीन शतक लगा सकते हैं।

55
केएल राहुल ने जड़े 4 शतक

लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल भी आईपीएल के शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने अभी तक कुल 4 शतक जड़े हैं। राहुल ने कुल 109 मैच आईपीएल में खेले हैं जिसमें 48 से ज्यादा के औसत से 3889 रन बनाए हैं। केएल राहुल फिलहाल फार्म में नहीं हैं और आईपीएल मौका दे सकता है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया, अजिंक्य रहाणे ने खेली गजब की पारी

Recommended Stories