IPL 2023 MI Vs SRH: कैमरन ग्रीन के आतिशी 64 रनों की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को 14 रनों से हराया

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 18, 2023 6:09 PM IST

IPL 2023 MI Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने हैदराबाद को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाएं। हैदराबाद की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 178 रन ही बना सकी और 14 रनों से जीत से पीछे रह गई।

कैमरन ग्रीन ने शानदार फिफ्टी बनाई

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरे मुंबई के सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने बढ़िया शुरूआत की। दोनों ने 4.4 ओवर में 41 रन जोड़े। रोहित शर्मा 18 गेंदों में छह चौक्कों की सहायता से 28 रन के निजी स्कोर पर थंगारसु नटराजन की बॉल पर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा की जगह पर कैमरन ग्रीन आए तो ईशान किशन के साथ मिलकर आतिशी पारी खेली। ईशान किशन 38 रन बनाकर आउट हुए। उधर, मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 33 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 40 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक वर्मा ने 37 तो टिम डेविड 16 रन बनाएं। मुंबई ने पांच विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाएं।

हैदराबाद लक्ष्य का पीछा करने में असफल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को शुरूआत में ही झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक महज 9 रन पर ही आउट हो गए। हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ठोस शुरूआत करते हुए 48 रनों की शानदार पारी खेली। हैदराबाद के एडन मार्करम ने 22, हेनरिक क्लासेन ने 36 और मार्को येन्सन ने 13 व वाशिंगटन सुदंर ने 10 रन बनाएं। पूरी टीम एक गेंद रहते 178 रनों पर आउट हो गई और 14 रनों से मुकाबला हार गई।

Share this article
click me!