IPL 2023 RCB Vs LSG: निकोलस पूरन और स्टोइनिस की आतिशी बल्लेबाजी ने लखनऊ को बचाया, बेंगलुरू की एक विकेट से हार

IPL 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

IPL 2023 RCB Vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 2023 सीजन में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपरजॉयन्ट्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। निकोलस पूरन के तेज अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी की बदौलत लखनऊ ने एक विकेट से बेंगलुरू को मात दे दी। लखनऊ की शुरूआत बेहद खराब हुई और जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, कोहली-फाफ और मैक्सवेल की तिकड़ी ने शानदार चुनौती खड़ी करते हुए Royal Challengers को निर्धारित 20 ओवर्स में 212 रन तक पहुंचाया।

टॉस जीतने के बाद लखनऊ ने गेंदबाजी चुना

Latest Videos

टॉस जीतने के बाद लखनऊ ने गेंदबाजी चुना। बेंगलुरू के बल्लेबाजों ने बेहद शानदार शुरूआत की। विराट कोहली की आतिशी पारी ने रोमांच भर दिया। कोहली 44 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। इसमें चार चौक्के और चार छक्के शामिल थे। इसके बाद कप्तान डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की विस्फोटक साझेदारी ने लखनऊ के गेंदबाजों को खूब छकाया। कप्तान ने 46 गेंद खेलकर शानार 79 रन बनाएं और अंत तक नाबाद रहे। जबकि मैक्सवेल 29 गेंद खेलकर शानदार 59 रन बनाएं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो विकेट गंवाकर 212 रन बनाएं।

लखनऊ ने रोमांचक जीत हासिल की...

लक्ष्य का मुकाबला करने उतरी लखनऊ की टीम शुरूआत में लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग करते हुए कुछ देर तक क्रीज पर टिके और 18 रन बना सके। शुरूआती 4 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद पारी को मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने संभाला। दोनों ने बेहद विस्फोटक पारी खेली। स्टोइनिस 30 गेंदों में 5 सिक्स और छह चौक्कों की बदौलत 65 रन बनाया तो निकोलस पूरन ने महज 19 गेंदां में ही ताबड़तोड़ 62 रन बना दिए। पूरन ने सात छक्के और चार चौक्के लगाकर मैच में रोमांच भर दिया। आयूष बदोनी ने 30 रन बनाएं। बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने यह मैच एक विकेट से जीत लिया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय