आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। सनराइजर्स ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया है।
IPL 2023 SRH vs PBKS. आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग की और कप्तान शिखर धवन की जुझारू हाफ सेंचुरी के दम पर 143 रन बनाए। हालांकि सनराइजर्स की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने शानदार 74 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 10 चौके जड़े। वहीं कप्तान मार्करम ने भी नाबाद 37 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। जबकि 17 गेंद अभी बाकी थी। पंजाब की यह पहली हार रही जबकि सनराइजर्स की टीम ने 16वें सीजन में पहली जीत दर्ज की है।
पंजाब ने बनाए थे 143 रन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। वहीं सनराइज हैदराबाद की टीम गेंदबाजी की। हैदराबाद के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा लेकिन पंजाब के कप्तान शिखर धवन को नहीं रोक पाए और शिखर ने शानदार पारी खेली। कप्तान शिखर ने 66 गेंद पर नाबाद 99 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 12 चौके जड़े। इस तरह से पंजाब की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है।
लगातार दो मुकाबले गंवा चुकी हैदराबाद
स्टार खिलाड़ी से लैस सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार दो मुकाबले हार चुकी है। वहीं पंजाब किंग्स इलेवन की टीम शिखर धवन की अगुवाई में शानदार खेल रही है। पंजाब ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला और हार गई। वहीं दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला और उसमें भी हार का सामना करना पड़ा।
दो जीत के बाद पंबाज के हौंसले बुलंद
पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन में जिस तरह की शुरूआत की है, उसने टीम को फेवरेट बना दिया है। पहले मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 7 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में भी पंजाब की टीम ने जीत दर्ज की है। टीम के ओपनर खिलाड़ी प्रभ सिमरन सिंह गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं गेंदबाजी का मोर्चा सैम करेन ने संभाल रखा है। दोनों ही खिलाड़ी टीम को मैच जिता रहे हैं।
यह भी पढ़ें