कौन है मुंबई इंडियंस को हराने वाले मोहसीन खान, 10 दिन से पिता ICU में, खुद चोटिल फिर भी LSG को दिलाई जीत

IPL 2023 lsg v MI: मंगलवार को आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत छीनने वाले मोहसिन खान के लिए यह जीत आसान नहीं थी। उनके पिता 10 दिन से आईसीयू में भर्ती है और वह खुद लंबे समय से चोटिल थे।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेटर्स की जिंदगी आसान नहीं होती उनकी पर्सनल लाइफ में भले ही कितने ही उतार-चढ़ाव क्यों ना रहे, लेकिन पिच पर उन्हें अपना हंड्रेड परसेंट देना होता है। कुछ इसी तरह की परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुए मुकाबले में 24 वर्षीय मोहसिन खान ने दी। उनके पिता पिछले 10 दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं, लेकिन बेटे ने इसका प्रभाव अपनी परफॉर्मेंस पर पड़ने नहीं दिया और अपनी टीम को आखिरी ओवर में शानदार जीत दिलाई।

मोहसिन खान की इमोशनल स्टोरी

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के रहने वाले 24 वर्षीय मोहसिन खान पिछले 10 महीने से काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। दरअसल, कंधे में चोट के कारण वह पिछले कुछ समय से मैच नहीं खेल पा रहे हैं और आईपीएल 2023 के भी कई मैचों से दूर रहे। इतना ही नहीं पिछले 10 दिनों से उनके पिता आईसीयू में भर्ती है। ऐसे समय में उनके लिए परफॉर्म करना बहुत मुश्किल भरा रहा। मोहसिन ने मंगलवार को हुए मैच के बाद कहा कि यह कठिन समय था, क्योंकि मैं 1 साल के बाद मैदान पर उतरा हूं। मेरे पिता को कल आईसीयू से छुट्टी मिली है। वह 10 दिनों से हॉस्पिटल में थे। मैंने उनके लिए यह किया, वह देख रहे होंगे। इस दौरान मोहसिन ने उन पर भरोसा जताने के लिए अपने टीम मेंबर्स, मेंटर गौतम गंभीर और विजय दहिया का भी शुक्रिया अदा किया।

 

 

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स मैच

मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुए मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए। वहीं, दूसरी इनिंग में जब मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी करने उतरी तो उसे आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे। इस बीच लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने मोहसिन खान को गेंदबाजी के लिए बुलाया और उनके सामने मुंबई के बेहतरीन बैट्समैन टिम डेविड और कैमरन ग्रीन थे, लेकिन मोहसिन ने दोनों ही खिलाड़ियों को 11 रन नहीं बनाने दिए और अपनी शानदार यॉर्कर गेंद से टीम को जीत दिलाई। जिसके चलते लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पांच रन से यह मैच अपने नाम कर लिया और पॉइंट्स टेबल में वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

ऐसा रहा मोहसिन खान का आईपीएल करियर

मोहसिन खान के आईपीएल करियर की बात की जाए तो अब तक उन्होंने 12 मैच में 16 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, लिस्ट ए में मोहसिन ने 17 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं।

और पढ़ें- RCB Biryani party : मो. सिराज के नए घर में पहुंची बेंगलुरु की पूरी टीम, कोहली-डु प्लेसिस सहित इन खिलाड़ियों ने लिया बिरयानी का मजा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh