आईपीएल 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 159 रन, पंजाब किंग्स ने दो विकेट से दर्ज की जीत

Published : Apr 15, 2023, 09:32 PM ISTUpdated : Apr 16, 2023, 12:27 AM IST
ipl 2023 lsg

सार

आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स ने दो विकेट से मैच जीत लिया है। 

IPL 2023 PBKS vs LSG. आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स ने दो विकेट से मैच जीत लिया है। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 159 रन बनाए थे। वहीं पंजाब किंग्स ने 3 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट से यह मैच जीत लिया है। 

दोनों के बीच के मुकाबले भी जानें

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है और पंजाब की टीम कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से यह मैच नहीं खेल पाए हैं। उनकी जगह पर ऑलराउंडर सैम करन कप्तानी की। सैम करन बेहद शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने पंजाब को जीत दिलाकर अपनी काबिलियत साबित भी कर दी है। पंजाब के बॉलर सिकंदर रजा ने शानदार 57 रनों की पारी खेली और मैच को पंजाब के पाले में डाल दिया। वहीं शाहरूख खान ने अंतिम ओवर्स में रन बनाकर जीत की पटकथा लिखी।

कैसा रहा है दोनों टीमों का सफर

पंजाब किंग्स इलेवन की टीम ने पहले दोनों मुकाबाले जीते और उसके बाद दो मैच हारकर बैकफुट पर आ गई थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले के बाद तय हो गया है कि कौन सी टीम प्वाइंट्स टेबल पर आगे बढ़ेगी।

यह है लखनऊ की टीम- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

यह है पंजाब की टीम- अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स की फिर हुई करारी हार, रॉयल चैलेंजर्स ने 23 रनों से हराया, फेल रही दिल्ली की बैटिंग

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL