आईपीएल 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 5 विकेट से जीती, एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स की हुई करारी हार

Published : Apr 07, 2023, 07:10 PM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 10:53 PM IST
ipl 2023 srh vs lsg

सार

आईपीएल 2023 का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है।

IPL 2023 SRH vs LSG. आईपीएल 2023 का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया और मैच लखनऊ की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है। टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 121 रन बनाए। यह स्कोर लखनऊ की टीम ने 16वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, सनराइजर्स की टीम दूसरे मुकाबले में भी हार गई है।

5 विकेट से जीती लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2023 का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। जब हैदराबाद बैटिंग कर रही थी तब हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या ने सनराईजर्स को 2 झटके दिए हैं और हैदराबाद की टीम ने 50 रनों के आसपास 3 विकेट गंवा दिए हैं। 10 ओवर के बाद सनराइजर्स ने 4 विकेट खोकर 63 रन बनाए हैं। इसके बाद सनराइजर्स की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। लखनऊ को जीत के लिए 122 रनों का टार्गेट मिला।  इस टार्गेट को लखनऊ ने 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

इकाना स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

लखनऊ के स्व. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में अभी तक कुल 9 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले गए हैं। यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 बार जीत दर्ज की है और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम 4 बार विजेता बनी है। यानि मुकाबला बराबरी का है। मेन बात यह है कि जो भी टीम बेहतर खेल दिखाएगी, मैच वही टीम जीतेगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पिछला मुकाबला लखनऊ की टीम ने शानदार तरीके से जीता था और होम ग्राउंड पर वह किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है।

एडेन मार्करम की वापसी से मजबूती

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में पूरे सीजन में कप्तानी करने वाले एडेन मार्करम की वापसी हो चुकी है और इस मैच में वे ही कप्तानी कर रहे हैं। मार्करम बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही शानदार कप्तान हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका लीग में सनराइजर्स की कप्तानी मार्करम ने की थी और टीम को चैंपियन बनाया था। यही कारण है, उन्हें आईपीएल में भी टीम की कप्तानी सौंपी गई है। मार्करम की टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो टूर्नामेंट के आगे के मैचों के लिए उन्हें बूस्टअप डोज मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: कौन हैं रातों-रात स्टार बनने वाले सुयश शर्मा? मिस्ट्री स्पिनर ने RCB के खिलाफ किया ड्रीम डेब्यू, किंग खान हुए मुरीद- 6 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड