Watch Video: ईशान किशन ने बच्चे को दिया 6 गेंद पर 8 रन बनाने का टार्गेट...और वायरल हो गया छोटे क्रिकेटर का शॉट्स वाला वीडियो

Published : Apr 07, 2023, 06:20 PM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 03:01 PM IST
ishan kishan

सार

आईपीएल 2023 का शानदार टूर्नामेंट (Indian Premier League) जारी है और इस बीच कई ऐसे वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जो फैंस को खूब लुभा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

Mumbai Indians Ishan Kishan. आईपीएल 2023 का शानदार टूर्नामेंट (Indian Premier League) जारी है और इस बीच कई ऐसे वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जो फैंस को खूब लुभा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, क्रिकेटर्स अपनी फैमिली के साथ आईपीएल का आनंद उठा रहे हैं जिसमें उनकी मुलाकात टीम के स्टार प्लेयर्स से भी हो रही है। मुंबई इंडियंस ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में ऐसा क्या है

मुंबई इंडियंस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि स्टार खिलाड़ी ईशान किशन एक छोटे से बच्चे को क्रिकेट की बारिकियां सिखा रहे हैं। यह बच्चा कोई आम बच्चा नहीं है बल्कि मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला का बेटा आद्विक चावला है। ईशान किशन बच्चे को गेंद डालते हैं और बाउंड्री मारने के लिए कहते हैं। ईशान यह भी कह रहे हैं कि पूरा देश तुम्हें टीवी पर देख रहा है और तुम्हें 6 गेंद पर 8 रन बनाने हैं। यह सुनकर बच्चा डर जाता है लेकिन उसके पापा यानि पीयूष चावला उसे कांफिडेंस देते हैं। अगली गेंद ईशान फेंकते हैं और वह चौका जड़ देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे भविष्य का क्रिकेटर बता रहे हैं।

 

 

मुंबई इंडियंस का बड़ा मुकाबला

मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है और उन्हें अभी भी आईपीएल के 16वें सीजन में पहली जीत का इंतजार है। मुंबई इंडियंस का बड़ा मुकाबला 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है। ईशान किशन टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं लेकिन अभी तक दमदार पारी नहीं खेली है। वहीं गेंदबाजी में पीयूष चावला की फिरकी का भी कमाल देखने को नहीं मिला है। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का जलवा भी फैंस को देखने को नहीं मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई की टक्कर कांटे की हो सकती है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: कौन हैं रातों-रात स्टार बनने वाले सुयश शर्मा? मिस्ट्री स्पिनर ने RCB के खिलाफ किया ड्रीम डेब्यू, किंग खान हुए मुरीद- 6 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड
IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?