आईपीएल 2023: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया, RR के बल्लेबाजों ने कहा- जीत के बिना रहा नहीं जाता...

आईपीएल 2023 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की लेकिन मैच 57 रनों से गंवा दिया है।

IPL 2023 RR vs DC. आईपीएल 2023 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेला गया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 199 रन बनाए और दिल्ली को 200 रनों का टार्गेट दिया। वहीं दिल्ली की टीम यह मुकाबला 57 रनों से हार गई है। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 142 रन ही बना सकी। कप्तान डेविड वार्नर ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन किसी साथी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया। टूर्नामेंट में यह राजस्थान रॉयल्स की दूसरी जीत है।

राजस्थान ने बनाए 199 रन

Latest Videos

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोश बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरूआत की थी। दोनों ने तेज शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर डाली। यशस्वी ने 60 रन और बटलर ने 79 रनों की पारी खेली। लास्ट के ओवर्स में शिमरन हेटमायर का तूफान आया और राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 200 रनों की जरूरत रही। 

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच गुवाहाटी में खेला जा गया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुवाहाटी पर अंतिम मुकाबला खेला और जीत दर्ज की। आरआर ने जीत के साथ गुवाहाटी से विदाई ली है। इससे पहले राजस्थान की टीम ने गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के साथ खेल चुकी है और उस मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली का टूर्नामेंट में नहीं खुला है खाता

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2023 में कुल दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। नए कप्तान डेविड वार्नर ने शुरूआत तो अच्छी की है लेकिन उनकी गेंदबाजी यूनिट रनों को डिफेंड नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि वे दोनों मुकाबले गंवा चुके हैं। शायद यही कारण रहा कि उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी है ताकि रन चेस करके टीम को टीम दिला सकें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 

राजस्थान रॉयल्स की यूनिट शानदार

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और मैच जीते हैं। टीम के कप्तान संजू सैमसन जबरदस्त फार्म में है और बाकी खिलाड़ी भी अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घर है और इस मैच के बाद वे सभी मुकाबले अपने होम ग्राउंड पर ही खेलने वाले हैं। ऐसे में टीम की कोशिश रही कि जीत के साथ गुवाहाटी से विदाई लें और उन्होंने जीत के साथ गुवाहाटी को अलविदा कहा।

यह भी पढ़ें

Watch Video: कमेंट्री बॉक्स में जमकर हुआ नागिन डांस, विदेशी कमेंटेटर भी जमकर थिरके

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी