IPL 2023: संदीप शर्मा का लास्ट ओवर सुपर शो, अश्विन-रहाणे मैदान पर भिड़े, फैंस की बढ़ती रही धड़कनें- मैच के टॉप मोमेंट्स

IPL 2023 RR vs CSK. आईपीएल के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर रोमांचक जीत दर्ज की है। अंतिम ओवर तक चले इस मैच में हर गेंद पर बाजी पलटती रही। अंत में आरआर ने 3 रनों से मैच जीत लिया। जानें मैच के टॉप मोमेंट्स।

Manoj Kumar | Published : Apr 13, 2023 1:42 AM IST
110
बटलर की लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोश बटलर पूरे जोश में हैं और चेन्नई के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। वे लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जमा चुके हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल चेन्नई के खिलाफ नहीं चले।

210
संदीप शर्मा का सुपर शो

चेन्नई सुपर किंग्स को 20वें ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे और दुनिया के दो सबसे बेहतरीन फिनिशर मैदान पर थे। संदीप ने दबाव में बढ़िया गेंदबाजी की और चेन्नई को 3 रनों से हरा दिया।

310
डेवॉन कानवे की हाफ सेंचुरी

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत धीमी रही लेकिन डेवान कॉनवे ने 50 रनों की अच्छी पारी खेली। मैच के बाद धोनी ने कहा कि बीच के ओवर्स में हमने धीमी बल्लेबाजी की जिसकी वजह से दबाव बना।

410
मैदान पर भिड़ गए अश्विन-रहाणे

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और राजस्थान के अश्विन के बीच मैच के दौरान नोंकझोंक हुई। रहाणे ने अश्विन को छक्का जड़ा और अश्विन ने उन्हें आउट करके हिसाब बराबर कर लिया।

510
सैमसन का दूसरा डक

संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में 0 पर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने उन्हें आउट किया। चेन्नई की तरफ से जडेजा ने बेहतरी बॉलिंग के साथ ही शानदार बल्लेबाजी भी की। 

610
चेपॉक पर दर्शकों की धड़कनें बढ़ी

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जब चेन्नई बैटिंग कर रही थी तो स्टेडियम में दर्शकों की धड़कनें तेज हो गई। जब चौके-छक्के लगे तो शोर उठता गया। वहीं विकेट जाने पर दर्शक खामोश हो जाते थे।

710
धोनी का 200वां मैच

महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल का 200वां मैच खेला। रविंद्र जडेजा की ख्वाहिश रही कि वे जीत का तोहफा देंगे और उन्होंने कोशिश भी की लेकिन चेन्नई मैच हार गई।

810
राजस्थान ने बनाए 175 रन

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जोश बटलर ने हाफ सेंचुरी जड़ी और शिमरन हेटमायर ने ताबड़तोड़ 30 रनों की पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल भी बढ़िया खेले।

910
अंतिम ओवर्स में बने रन

राजस्थान रॉयल्स के लगातार विकेट गिरते रहे और रनों पर भी अंकुश लगा। लेकिन लास्ट के कुछ ओवर्स में बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करके चेन्नई के सामने अच्छा टार्गेट रखा।

1010
चेन्नई के तीन गेंदबाजों का बढ़िया प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं राजस्थान की तरफ से अश्विन और चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos