कौन है अनंत अंबानी का 108 किलो कम करवाने वाले ट्रेनर विनोद चन्ना, जॉन से लेकर शिल्पा को दे चुके हैं ट्रेनिंग

Published : Apr 11, 2023, 12:40 PM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 02:46 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपने वेट लॉस और वेट गेन को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं, लेकिन 18 महीने में उनका 108 किलो वजन कम करवाने वाले फिटनेस ट्रेनर कौन है, आइए आज हम आपको मिलवाते हैं विनोद चन्ना से...

PREV
110

अनंत अंबानी ने हाल ही में 10 अप्रैल को अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ दुबई में अपना जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और एक बार फिर लोग अनंत अंबानी के वेट को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

210

2016 की ही बात है जब अनंत अंबानी ने महज 18 महीने में 108 किलो वजन कम कर सबको हैरान कर दिया था। मुंबई इंडियंस के मैच को दौरान उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी। लेकिन एक बीमारी के चलते उनका दोबारा वजन बढ़ गया।

310

अनंत अंबानी को वेट लॉस ट्रेनिंग देने का काम भारत के सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी ट्रेनर विनोद चन्ना को दिया गया था, जिन्होंने अनंत अंबानी की डाइट से लेकर उनकी फिजिकल एक्टिविटी पर पॉइंट टू पॉइंट काम किया।

410

अनंत अंबानी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान विनोद ने बताया था कि अनंत अपने वजन को कम करने के लिए बहुत ज्यादा डेडीकेटेड थे। उन्होंने हमेशा उनके बताए नियमों का पालन किया।

510

विनोद ने यह भी बताया था कि पहले अनंत बहुत ज्यादा खाना खाने के आदि थे, उन्हें जंक फूड बहुत पसंद था। विनोद ने उनकी डाइट पर फोकस किया, जिसमें प्रोटीन, लो कॉर्ब्स और फाइबर को इंक्लूड किया।

610

बता दें कि विनोद चन्ना भारत के सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी ट्रेनर में से एक है, लेकिन एक समय था जब यह सेलिब्रिटी पर्सनल ट्रेनर खुद बहुत दुबले पतले थे और लोग उन्हें कुपोषित तक कहते थे।

710

इतना ही नहीं विनोद चन्ना ने अपनी लाइफ में हाउसकीपिंग से लेकर गार्ड तक का काम किया, लेकिन एक बार उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अपनी बॉडी पर ध्यान देने की जरूरत है और उन्होंने जिम ज्वाइन किया।

810

पहले जिम जाकर विनोद ने अपनी बॉडी बनाई और फिर इसी में करियर बनाने का विचार किया। आज उनका नाम दुनिया के बेहतरीन फिटनेस ट्रेनर में लिया जाता है।

910

सोशल मीडिया पर भी विनोद चन्ना की फैन फॉलोइंग गजब की है, उन्हें एक लाख से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और वह भी अपने यूजर्स के लिए फिटनेस मोटिवेशन वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।

1010

बता दें कि अनंत अंबानी के अलावा विनोद चन्ना नीता अंबानी, कुमार मंगलम बिरला, जॉन अब्राहिम, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अर्जुन रामपाल जैसे कई सेलिब्रिटीज को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार विनोद चन्ना अपने 12 ट्रेनिंग सेशन के लिए डेढ़ लाख रुपए के करीब चार्ज करते हैं।

Recommended Stories