IPL 2023 RCB vs LSG: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच क्यों हुई लड़ाई, पढ़ें विवाद की एक-एक वजह

Virat Kohli and Gautam Gambhir fight: आईपीएल 2023 में सोमवार को एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच लो स्कोरिंग मैच हुआ। जिसमें आरसीबी ने जीत दर्ज की, लेकिन इस मुकाबले के बीच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक बार फिर जुबानी जंग हो गई और दोनों आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि दोनों के बीच क्या विवाद हुआ...

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद

Latest Videos

सोमवार को हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में विराट कोहली का जोश देखने लायक था। इसकी शुरुआत चौथे ओवर में हुई जब दूसरी पारी में उन्होंने क्रुणाल पांड्या का कैच लॉन्ग ऑफ पर पकड़ा। इसके बाद स्टैंड्स में फैंस की तरफ देखकर उन्होंने अपना सीना ठोका, फ्लाइंग किस की और उसके बाद मुंह पर उंगली रखी जैसे- वह किसी से चुप रहने का इशारा कर रहे हो। वहीं, लखनऊ के डगआउट में बैठे गौतम गंभीर यह सब चुपचाप देखते रहे।

 

 

गौतम गंभीर और विराट की कहासुनी

इसके बाद विराट कोहली की लखनऊ के कायल मेयर्स के साथ कहासुनी हो गई। इस बीच गौतम गंभीर वहां आए और अपने खिलाड़ी को साइड ले जाते हुए नजर आए। लेकिन जब दूसरे एंगल से दिखाई पड़ा तो गौतम गंभीर कुछ बोलते हुए नजर आए। इसके बाद विराट कोहली ने इशारा करके गौतम गंभीर को बुलाया और फिर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस बीच अमित मिश्रा, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करने की बहुत कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच पारा बढ़ता गया।

 

 

आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबले के दौरान हुई थी जब विराट कोहली और गौतम गंभीर ने एक दूसरे को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था और एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया था। इसके बाद 10 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब बेंगलुरु के प्रशंसक आरसीबी के नाम की हूटिंग कर रहे थे, तब गौतम गंभीर ने मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था। अब ऐसा लग रहा है विराट कोहली ने उसी का बदला गौतम गंभीर से ले लिया हैं।

 

 

ऐसा रहा LSG vs RCB मैच का हाल

लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 31 और फाफ डु प्लेसिस ने 44 रनों की पारी खेली। जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना पाई। जिसके चलते आरसीबी ने 18 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

और पढ़ें- वायरल हो रहा अर्जुन तेंदुलकर की एनर्जी का राज, मैच के बीच यह क्या करते दिखें- Watch Video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh