Anushka Sharma's reaction when MI player drops Dinesh Karthik catch: मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2023 का 54 वां मैच हुआ। इस मैच में अनुष्का शर्मा के रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 में हर दिन धमाकेदार मैच हो रहे हैं। कुछ इसी तरीके का मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच देखने को मिला। इस मैच में आरसीबी और अपने हस्बैंड विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी स्टैंड्स में बैठी नजर आईं। इस दौरान उनके कई सारे रिएक्शन वायरल हुए, जिसमें से एक वह था जब मुंबई इंडियंस के प्लेयर ने दिनेश कार्तिक का कैच ड्रॉप कर दिया। इस दौरान अनुष्का के चेहरे पर कई सारे इमोशंस एक साथ देखने को मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुष्का शर्मा का वायरल रिएक्शन
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ मुकाबला किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था और इसकी एक्साइटमेंट विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के चेहरे पर भी साफ नजर आई। फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक मैदान पर उतरे तो मुंबई इंडियंस के एक प्लेयर ने दिनेश कार्तिक का कैच ड्रॉप कर दिया। इस दौरान जैसे ही बॉल हवा में थी तो अनुष्का शर्मा घबरा गई, उन्हें लगा कि दिनेश कार्तिक अब आउट हो जाएंगे। इसके बाद जैसे ही प्लेयर ने कार्तिक का कैच ड्रॉप किया अनुष्का खुशी से झूम उठीं। बता दें कि इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 18 बॉल में 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 65 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 68 रनों की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली 1 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।
काम ना आया RCB का पहाड़ जैसा लक्ष्य
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लेकिन अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने कमाल करके दिखाया और 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने नाबाद 52 रन बनाए और ईशान किशन ने भी 42 रनों की पारी खेली। वहीं, रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।
और पढ़ें- अरे ये क्या इतने बूढ़े हो गए एमएस धोनी? क्रिकेट पिच की जगह स्टैंड में बैठे देख रहे मैच