Watch Video: विराट कोहली को देखकर शरमा गया पोटिंग का बेटा, बच्चे की मासूमियत के कायल हुए फैंस

Published : Apr 14, 2023, 05:43 PM IST
ipl 2023 virat

सार

विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी दुनिया के पसंदीदा खिलाड़ी हैं। लेकिन दिल्ली के एक होटल में जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग के बेटे (Ricky Ponting Son) ने विराट कोहली को देखा तो वह शरमा गया। 

Ponting Son Meet Virat Kohli. विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी दुनिया के पसंदीदा खिलाड़ी हैं। लेकिन दिल्ली के एक होटल में जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग के बेटे (Ricky Ponting Son) ने विराट कोहली को देखा तो वह शरमा गया। बच्चे की मासूमियत पर क्रिकेट फैंस भी फिदा हो गए हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं विराट कोहली ने बच्चे से बात करने की भी कोशिश की।

दिल्ली के होटल में हुई मुलाकात

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रहे रिकी पोंटिंग इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हेड कोच हैं। हाल ही में दिल्ली के एक होटल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की मुलाकात रिकी पोंटिंग के बेटे से हो गई। उस वक्त पोटिंग भी उसके साथ थे। बच्चे ने जैसे ही विराट को देखा तो शरमा कर पिता के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा। इसके बाद विराट ने खुद आगे बढ़कर उसके साथ बात की। वहीं रिकी पोंटिंग ने अपने बेटे का पीठ थपथपाकर जोश भरने की कोशिश की। यह वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी का मैच

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने वाला है। विराट कोहली की टीम पिछला मुकाबला लखनऊ से हार गई थी। वह रोमांचक मुकाबला निकोलस पूरन की बल्लेबाजी के लिए याद किया जाएगा। हालांकि उस मैच में विराट कोहली ने भी शानदार बैटिंग की थी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम लगातार मुकाबले हार रही है और डेविड वार्नर की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं।

मिचेल मार्श दिल्ली की टीम से जुड़े

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल मार्श अपनी शादी के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ गए हैं। माना जा रहा है कि मार्श के आने से दिल्ली की बैटिंग को नई मजबूती मिलेगी। वहीं कोच रिकी पोटिंग भी टीम में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: किसान के बेटे ने तोड़ा प्रीति जिंटा का दिल, हार्दिक पर लगा तगड़ा जुर्माना, अफगान जलेबी ने तो कहर ढा दिया है-10 PHOTOS

 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार
IND vs SA: 6 गेंदें, 7 वाइड... अर्शदीप सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय