IPL के बीच वाइफ अनुष्का शर्मा संग रोमांटिक अंदाज में नजर आए किंग कोहली

Published : May 05, 2023, 11:21 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 11:25 AM IST
Virat Kohli enjoys date with wife Anushka Sharma

सार

Virat Kohli with Anushka Sharma: आईपीएल 2023 के बीच विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ डिनर डेट पर पहुंचे, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक तरफ गौतम गंभीर के साथ उनकी जुबानी जंग और दूसरी तरफ आईपीएल में वह धुआंधार पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ बेहद प्यारी फोटो शेयर की, जो बस 15 मिनट में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

डिनर डेट पर एक साथ पहुंचे विरुष्का

आरसीबी के प्लेयर विराट कोहली ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर की और इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में दो हार्ट इमोजी और एक इनफिनिटी का साइन बनाया। दोनों की तस्वीर महज 15 मिनट में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और 9.25 लाख से ज्यादा लोगों ने इस फोटो को लाइक किया। इस फोटो में विराट और अनुष्का के लुक बात की जाए तो अनुष्का बलून स्लीव्स ऑरेंज कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, तो वहीं विराट कोहली ने ब्लैक कलर की शर्ट कैरी की है और वह उन्हें पीछे से हग करते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा किंग एंड क्वीन.... तो वहीं, एक अन्य यूजर में सवाल करते हुए लिखा कि विराट भाई एक और बाबू होने वाला है क्या?

 

 

आईपीएल मैच किंग कोहली की परफॉर्मेंस

दूसरी ओर विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस सीजन के अब तक के 9 मैच में उन्होंने 364 रन बनाए। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 नाबाद रहा। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो प्वाइंट्स टेबल में उनकी टीम पांचवें नंबर पर है। आरसीबी का अगला मुकाबला शनिवार, 6 मई शाम 7:30 बजे दिल्ली कैपिटल से अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

और पढ़ें- कौन है टैटू वाली मिस्ट्री गर्ल साहिबा शेरनी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL