सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर किया तीखा हमला, कहा जुर्माने से क्या होगा, दोनों का निलंबन जरूरी

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों पर 100% जुर्माना भी लगा दिया गया। बावजूद इसके दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर दोनों खिलाड़ियों के सस्पेंशन की बात की हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हाल ही में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद को लेकर तीखा प्रहार किया और उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाने की वजह निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच 1 मई 2023 को मैच के बाद झड़प हो गई थी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों की मैच फीस पर 100% जुर्माना लगाया गया था।

विराट और गंभीर के निलंबन की मांग- सुनील गावस्कर

Latest Videos

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई की तुलना श्रीसंत और हरभजन सिंह के थप्पड़ कांड से की और कहा कि मेरा कहना है कि कुछ ऐसा करो जो सुनिश्चित करें कि यह चीजें फिर से ना हो। अगर ऐसा करना है तो आप जानते हैं कि जैसा कि 10 साल पहले हरभजन सिंह और श्रीसंत के साथ हुआ था कि उन्हें कुछ मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था। ऐसा ही कुछ इन दो खिलाड़ियों के साथ भी करना चाहिए और कुछ मैच के लिए अलग हट जाने के लिए कहना होगा, ताकि भविष्य में ऐसा कुछ ना हो सके।

सिर्फ 1 करोड़ जुर्माने से क्या होगा

सुनील गावस्कर ने कहा कि 100% मैच फीस क्या है ? अगर विराट कोहली की बात की जाए, जो आरसीबी के लिए 17 करोड़ रुपए लेते हैं। जिसका मतलब एक मैच के लिए लगभग 1 करोड़ फीस। यह सजा बहुत कम है बीसीसीआई को उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए मेरे हिसाब से दोनों को एक या दो मैच से हटाना चाहिए था। जिससे खिलाड़ियों और टीम पर भी इसका असर पड़े। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता गौतम गंभीर की क्या स्थिति है लेकिन यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा दोबारा ना हो। उन्होंने अपने समय का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस समय हम मैच खेलते थे, उस दौरान कुछ हंसी मजाक भी हुआ करती थी लेकिन अब जैसी आक्रामकता हम देखते हैं वैसा उस समय नहीं था। इसका बहुत कुछ इस बात से भी लेना-देना है कि सब कुछ टीवी पर भी है और आप शायद बस थोड़ा सा इसमें ज्यादा उलझ जाते हैं।

और पढ़ें- Parineeti Chopra and Raghav Chadha engagement: सगाई से पहले राघव चढ्ढा संग इस तरह IPL का मैच देखने पहुंची परिणिती चोपड़ा, देखें- VIDEO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts