IPL 2023: जानें 16वें सीजन के 16 बड़े फैक्ट्स, नए नियम से मजेदार होगा गेम

Published : Mar 26, 2023, 06:06 AM IST
MI vs CSK, CSK vs MI, IPL 2022, IPL2022 Live, Chennai Super Kings, Mumbai Indians, Daniel Sams, Devon Conway, MS Dhoni, Rohit Sharma, Riley Meredith

सार

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रहा है। इस कुछ नए नियम लाए जा रहे हैं और इन बदलावों के साथ टी20 लीग का मजा भी दोगुना होने वाला है। आखिर किस तरह से बदलाव से बहार आएगी, यह भी जानें। 

IPL 16th Season 16 Facts. आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले से होगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार का फाइनल 28 मई को होगा। सीजन के दौरान 70 लीग मैच के साथ ही कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। टीवी पर दर्शकों के मैच देखने का अंदाज भी बदलने वाला है। आइए जानते हैं 16वें सीजन की 16 बड़ी बातें क्या हैं।

  1. आईपीएल की 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप्स में बांटा गया है। हर टीम दूसरे ग्रुप की टीम के साथ 2-2 मैच और अपने ग्रुप की 4 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी।
  2. टूर्नामेंट के मैच देश के 12 शहरों में होंगे। 70 लीग मुकाबलों के साथ कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 10 टीमों के होम ग्राउंड के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में मैच होंगे।
  3. आईपीएल 2023 में कुल 18 डबल हेडर मुकाबले होंगे यानि 1 दिन में दो मैच। दोपहर के मैच 3.30 बजे और शाम के सभी मुकाबले शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे।
  4. आईपीएल 2023 में इस पार मैचों का आंकड़ा 1000 को पार कर जाएगा। आईपीएल का 1000वां मैच मुंबई और चेन्नई के बीच 6 मई को खेला जाएगा।
  5. आईपीएल के लीग मैच 31 मार्च से लेकर 21 मई तक होंगे। फाइनल सहित प्लेऑफ के 4 मैचों का शेड्यूल बीसीसीआई ने अभी जारी नहीं किया है।
  6. टीम इंडिया के दो दिग्गज जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत यह टूर्नामेंट मिस करेंगे। यह पहली बार होगा जब दोनों आईपीएल के मैच नहीं खेल रहे हैं।
  7. आईपीएल 2023 में कुल 3 नए कप्तान बने हैं। पंजाब की कप्तानी शिखर धवन, दिल्ली की डेविड वार्नर और सनराइजर्स के नए कप्तान एडन मार्करम होंगे।
  8. कोराना महामारी के बाद पहली बार आईपीएल में बायो बबल नहीं होगा और मैदान में दर्शक भी मौजूद रहेंगे। पिछले सीजन में यह कमी देखी गई थी।
  9. आईपीएल में कुछ नए नियम लागू किए जा रहे हैं जिसके बाद गेम का एक्साइटमेंट बढ़ जाएगा। फैंस के लिए मैच देखने का अलग एक्सपीरियंस भी होने वाला है।
  10. बायो बबल भले ही हटा लिया गया है लेकिन कोरोना के नियम लागू रहेंगे। संक्रमित खिलाड़ी को 1 सप्ताह तक आइसोलेशन में रखा जाएगा। मैच खेलने की अनुमति नहीं।
  11. आईपीएल 2023 में इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू होगा। मैच के दौरान किसी भी पारी में 1 खिलाड़ी को चेंज किया जा सकता है। बैटिंग सिर्फ 11 खिलाड़ी ही करेंगे।
  12. इस बार प्लेइंग इलेवन की दो लिस्ट होगी। टॉस के दौरान दोनों लिस्ट शेयर होंगे। बैटिंग और बॉलिंग के हिसाब से प्लेइंग इलेवन का चयन किया जा सकता है।
  13. इस बार प्लेयर्स के पास वाइड और नो बाल के लिए भी डीआरएस लेने की सुविधा होगी। महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस इसका इस्तेमाल कर चुकी है।
  14. स्लो ओवर रेट के नियम को और भी सख्त कर दिया गया है। अब 5 की जगह सिर्फ 4 खिलाड़ी ही 30 यार्ड के घेरे के बाहर रहेंगे। यह नियम बल्लेबाजी के लिए अच्छा है।
  15. विकेटकीपर के अनअफेयर मूवमेंट पर फील्डिंग टीम पर 5 रनों की पेनाल्टी ठोंकी जाएगी। यानि विकेटकीपिंग के दौरान गलत इशारे, हिलना डुलना भी बंद होगा।
  16. आईपीएल 2023 के दौरान कुछ स्टार विदेशी खिलाड़ी पहली बार आईपीएल खेलने वाले हैं और इन खिलाड़ियों पर फैंस की नजर बनी रहेगी। मैच रोमांचक होंगे।

31 मार्च से होगी आईपीएल की शुरूआत

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च को होने वाली है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में कई नियम बदले गए हैं जिससे लीग का रोमांच बढ़ने वाला है।

यह भी पढ़ें

इंपैक्ट प्लेयर से लेकर टॉस के नए नियम तक....आईपीएल 2023 में ये 5 बड़े बदलाव बढ़ा देंगे T20 लीग का रोमांच

 

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार