भारत के 5 खिलाड़ियों ने बनाई गोल्डेन डक हैट्रिक: जानें सिक्सर किंग ने क्यों कहा- 'सूर्य फिर चमकेगा'

टी20 के नंबर वन बैटर सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) इन दिनों आलोचना के केंद्र में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला ही नहीं। तीनों पारियों में वे शून्य पर आउट हुए।

 

Yuvraj Singh Tweet. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने सूर्यकुमार यादव का सपोर्ट किया है। खराब फार्म से जूझ रहे इस स्टार खिलाड़ी के सपोर्ट में युवराज सिंह ने जो ट्वीट किया, वह वायरल हो चुका है। युवी से पहले टी इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी सूर्या का सपोर्ट कर चुके हैं लेकिन कई एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं सूर्या। कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में सूर्या को बल्ला चलाने का मौका ही नहीं मिला और हर बार पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया।

युवराज सिंह ने क्या कहा

Latest Videos

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट किया और लिखा कि- प्रत्येक खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हम सभी खिलाड़ी करियर में ऐसे दौर से गुजर चुके हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सूर्या भारत के लिए शानदार खिलाड़ी हैं और वे जल्द ही बेहतरीन भूमिका निभाएंगे। उन्हें टीम में जरूर जगह मिलनी चाहिए क्योंकि सूर्य फिर चमकेगा। युवराज सिंह को पूरा विश्वास है कि सूर्यकुमार यादव जबरदस्त वापसी करेंगे और आलोचकों को बल्ले से जवाब देंगे।

 

 

गोल्डन हैट्रिक के शिकार खिलाड़ी

  1. 1994 में सचिन तेंदुलकर लगातार तीन बार शून्य पर आउट हुए
  2. 1996 में अनिल कुंबले लगातार तीन बार शून्य पर आउट हुए
  3. 2003 में जहीर खान लगातार तीन बार शून्य पर आउट हुए
  4. 2011 में इशांत शर्मा भी 3 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं
  5. 2017 में जसप्रीत बुमराह भी लगातार तीन बार शून्य पर आउट

आईपीएल में प्रदर्शन की उम्मीद

सूर्यकुमार यादव के सामने आईपीएल का पूरा सीजन है और फैंस को उम्मीद है कि सूर्या आईपीएल से अपना खोया हुआ फार्म वापस ले लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार गोल्डेन डक पर आउट होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि सूर्या को क्यों ने टीम से बाहर कर दिया जाए। वहीं, सूर्या मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेलने वाले हैं और उनके चाहने वालों को उम्मीद है कि सूर्या वापसी जरूर करेंगे।

यह भी पढ़ें

Watch Video: महिला प्रीमियर लीग में फाइनल में पहुंचने पर नीता अंबानी ने लगाए ठुमके, देखें विदेशी प्लेयर्स का देसी स्वैग

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज