सार
मुंबई इंडियंस की टीम महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। टीम की मालकिन नीता अंबानी इससे बेहद खुश हैं। इसी खुशी को जाहिर करने के लिए उन्होंने जमकर डांस किया और खिलाड़ियों को भी बारी-बारी से नचाया।
Nita Ambani Dance. मुंबई इंडियंस की टीम महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। टीम की मालकिन नीता अंबानी इससे बेहद खुश हैं। इसी खुशी को जाहिर करने के लिए उन्होंने जमकर डांस किया और खिलाड़ियों को भी बारी-बारी से नचाया। नीता अंबानी ने एक-एक खिलाड़ियों का नाम लिया और सबने बारी-बारी से जमकर डांस किया। टीम की कोच झूलन गोस्वामी का डांस लाजवाब रहा।
विदेशी खिलाड़ियों को देसी स्वैग
महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस की टीम ने यूपी वारियर्स को 72 रनों से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। यह खुशी जीत के बाद उस वक्त और दोगुनी हो गई जब टीम की मालकिन नीता अंबानी ने इसे सेलिब्रेट किया। सभी खिलाड़ियों ने बारी-बारी से डांस किया और जीत का जश्न कुछ खास अंदाज में मनाया। इस दौरान विदेशी खिलाड़ियों का स्वैग देखने लायक रहा।
डांस का वीडियो हुआ वायरल
मुंबई इंडियंस ने यह वीडियो ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीता अंबानी एक-एक कर खिलाड़ियों का नाम पुकारती हैं और वह खिलाड़ी सामने आकर डांस करती है। पूजा वस्त्राकर ने भरत नाट्यम स्टाइल में डांस किया तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पंजाबी भांगड़ा पेश किया। वहीं फॉरेन प्लेयर्स ने देसी अंदाज में ठुमके लगाए जो कि फैंस को खासा पसंद आ रहा है।
मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में पहुंची
महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई इंडियंस की टीम पहुंच चुकी है और 26 मार्च रविवार को दिल्ली के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई ने 72 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। मुबई की तरफ से नैट सिवर ने धमाकेदार बैटिंग की, वहीं ईसी वोंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूपी की टीम धराशायी कर दिया।
यह भी पढ़ें
महिला प्रीमियर लीग 2023: नैट सिवर-ईसी वोंग का सुपर शो, फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस