सार
महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women Premier League) के दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है। एलिमिनेटर राउंड के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स टीम को 72 रनों से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।
WPL Final 2023. महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई इंडियंस की टीम पहुंच चुकी है और 26 मार्च रविवार को दिल्ली के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई ने 72 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। मुबई की तरफ से नैट सिवर ने धमाकेदार बैटिंग की, वहीं ईसी वोंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूपी की टीम धराशायी कर दिया।
मुंबई इंडियंस ने बनाए 182 रन
महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। नैट सिवर ने सिर्फ 38 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं अमेलिया केर ने 19 गेंद पर 29 रन और हेली मैथ्यूज ने 26 गेंद पर 26 रन बनाए। यूपी की गेंदबाजी की बात करें तो सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 39 रन खर्च किए और 2 विकेट लिया। जबकि अंजलि सरवानी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट चटकाया। पार्शवी चोपड़ा ने 2 ओवर में 25 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बना डाले।
110 रन पर यूपी हुई आलआउट
183 रनों का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और विकेट खोने लगी। यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा रन किरण नविगरे ने 27 गेंद पर 43 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 20 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं ग्रेस हैरिस ने 12 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बैटर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। मुंबई इंडियंस की गेंदबाज ईसी वोंग ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 4 खिलाड़ियों को आउट किया। साइका इशाक ने 2.4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाया। जे कलिता ने 1 ओवर में 2 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से यूपी की पूरी टीम सिर्फ 17.4 ओवर ही खेल पाई और 110 रनों पर आलआउट हो गई। मुंबई ने यह मुकाबला 72 रनों से जीत लिया।
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स का फाइनल
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच अब दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम सीधे फाइनल में पहुंची थी जबकि मुंबई ने एलिमिनेटर राउंड में यूपी को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया है। महिला आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें