- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2023: सबसे बड़ी रन चेस ने दुनिया को चौंकाया, इन टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग में अनोखा रिकॉर्ड बनाया
IPL 2023: सबसे बड़ी रन चेस ने दुनिया को चौंकाया, इन टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग में अनोखा रिकॉर्ड बनाया
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए और बोर्ड पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। उस मैच में निकोलस पूरन और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम से संजू सैमसन 42 गेंद पर 85 रन ठोंक दिए। बाकी का काम तेवतिया ने किया और 226 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के सामने 218 रनों का टार्गेट सेट किया। मुंबई के लिए यह रन चेस करना कठिन था लेकिन केरोन पोलार्ड ने शानदार बैटिंग करते हुए मु्ंबई को जीत दिला दी। पोलार्ड ने सिर्फ 34 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के जड़कर 87 रन बनाए और मुंबई यह मैच जीत गया।
राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स
साल 2008 का था और आईपीएल की शुरूआत उसी साल हुई थी। तब डेक्कन चार्जर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और राजस्थान के सामने 218 का टार्गेट सेट किया। उस मैच में ग्रीम स्मिथ ने 71 रन और यूसूफ पठान ने सिर्फ 28 गेंद पर 61 रनों की पारी खेलकर राजस्थान को जीत दिला दी।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात लायंस
2017 में यह रोमांचक मुकाबला खेला गया और गुजरात लायंस ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए। वहीं दिल्ली ने खराब शुरूआत की लेकिन संजू सैमसन और पंत के बीच 143 रनों की साझेदारी ने मैच पलट दिया। दोनों ने 15 गेंद पहले ही दिल्ली को जीत दिलाई। पंत ने 97 रन और संजू सैमसन ने 61 रनों की पारी खेली।
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
2014 के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 206 रन बनाए। इसके बाद पंजाब की टीम से खेल रहे वीरेंद्र सहवाग जल्दी आउट हो गए। फिर साहा, ग्लेन मैक्सवेल और मनन वोहरा ने शानदार बैटिंग की। लास्ट में 19 गेंद पर 35 रन बनाकर कप्तान जार्ज बेली ने मुकाबला पंजाब की झोली में डाल दिया।
यह भी पढ़ें