सार
हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के साथ फ्रेंड्शिप मैच खेला। इस दौरान ब्रिटिश पीएम ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन क्रिस जॉर्डन की एक गेंद पर गच्चा खा गए।
UK PM Rishi Sunak Play Cricket. हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के साथ फ्रेंड्शिप मैच खेला। इस दौरान ब्रिटिश पीएम ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन क्रिस जॉर्डन की एक गेंद पर गच्चा खा गए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का विकेट लेने वाले जॉर्डन की खुशी देखने लायक थी और वे झूमने लगे। इतना ही नहीं वहां मौजूद साथी खिलाड़ी और खुद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आउट होने के बाद खुलकर हंसे।
पीएम निवास के बैकयार्ड में क्रिकेट
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बैकयार्ड में क्रिकेट खेलने का यह वीडियो वायरल है। मौका यह था कि ब्रिटेन के पीए रिषी सुनक ने इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का स्वागत किया। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, कोच मैथ्यू मॉट, सैम करन, क्रिस जॉर्डन सहित टीम के साथी खिलाड़ी पीएम आवास पहुंचे। वहां पर पीएम के साथ खिलाड़ियों ने क्रिकेट में भी हाथ आजमाया और मैत्री मैच खेला गया।
वीडियो में दिख रहे ये खिलाड़ी
इंग्लैंड टीम की टी20 विनर टीम पीएम रिषी सुनक के आवास पहुंची जिसमें सैम करन, डेविड मलान, फिल साल्ट, लिविंगस्टोन, रिचर्ड ग्लेसन, टाइमल मिल्स और क्रिस जॉर्डन भी पहुंचे। रिषी सुनक बैटिंग करने के लिए उतरे तो बारी-बारी से इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों ने उन्हें बॉलिंग की। तेज गेंजबाद सैम करन ने स्पिन गेंदबाजी की और पीएम ने जमकर शॉट्स लगाए। इसके बाद क्रिस जॉर्डन की गेंदबाजी आई और उन्होंने पीएम को क्लीन बोल्ड कर दिया।
क्रिकेट के फैन हैं रिषी सुनक
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री रिषी सुनक क्रिकेट के बड़े फैन हैं और यही वजह है कि उन्होंने वर्ल्ड कप विजेता टीम के सम्मान में कार्यक्रम रखा। यह सम्मान अंग्रेज क्रिकेट टीम के लिए भी शानदार रहा। माना जा रहा है कि कुछ ही महीने के बाद इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जानी है और यह सम्मान समारोह इंग्लैंड टीम का मोराल बूस्ट करेगा। इस दौरान पीएम रिषी सुनक ने कहा कि क्रिकेट लाखों बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करता है। हम 600 मिलियन डॉलर स्कूल स्पोर्ट्स पर खर्च कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें