IPL 2023: शाहरूख खान से लेकर सोनम कपूर तक...इन बॉलीवुड स्टार्स ने आईपीएल में लगाया ग्लैमर का तड़का- 6 PHOTOS

Published : Apr 21, 2023, 03:43 PM ISTUpdated : Apr 21, 2023, 04:44 PM IST

IPL 2023. इंडियन प्रीमियर लीग के मैच अब बेहद रोमांचक दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि कई टीमें मुश्किल में दिख रही हैं, जबकि कुछ टीमों ने शुरूआती बढ़त बना ली है। ऐसे में बॉलीवुड के सुपर स्टार भी मैच देखने पहुंच रहे हैं।

PREV
16
IPL 2023: जूही चावला एंड फैमिली

कोलकाता नाइट राइडर की सह-मालकिन और बॉलीवुड स्टार जूही चावला अपने परिवार के साथ मैच देखने पहुंची। कोलकाता के ईडेन गार्डेन में जूही चावला, उनके पति संजय कपूर, बेटी सनाया कपूर कोलकाता का मैच देखने के लिए पहुंची। फैमिली ने फोटो शूट भी कराया।

26
IPL 2023: शाहरूख खान ने किया डांस

कोलकाता के ईडेन गार्डेन में जब केकेआर के रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को हराया तो किंग खान बहुत खुश हुए। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में वे विराट कोहली के साथ डांस करते नजर आए। बॉलीवुड के किंग खान अक्सर अपनी टीम को चीयर करते हैं।

36
IPL 2023: विराट को चीयर करने पहुंची अनुष्का

विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड के सफल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा चेन्नई में मैच देखने पहुंची। जब विराट के सामने धोनी-धोनी की गू्ंज हुई तो अनुष्का का रिएक्शन देखने लायक था। वे वहां पर विराट कोहली को चीयर करने पहुंची थीं। अनुष्का की मौजूदगी ने स्टैंड्स में चार चांद लगा दिए।

46
IPL 2023: पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा लगभग हर मैच में अपनी टीम का हौंसला बढ़ाया है। जब भी मोहाली में कोई मैच होता है तो वे वहां जरूर मौजूद रहती हैं। प्रीति जिंटा का स्टाइल देखकर उनके खिलाड़ी भी गदगद रहते हैं। प्रीति जिंटा टीम की जीत उत्साहित हो जाती हैं।

56
IPL 2023: सोनम कपूर और एप्पल सीईओ

एप्पल के सीईओ टिम कूक और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखा। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर के बीच दोनों ने मैच का लुत्फ उठाया और इनकी तस्वीरें भी वायरल हुईं। एप्पल सीईओ ने इसे अविस्मरणीय मौका बताया।

66
IPL 2023: आथिया शेट्टी ने देखा केएल राहुल का मैच

बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने हाल ही में लखनऊ जायंट्स के कप्तान केएल राहुल से शादी की है। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच को देखने के लिए आथिया भी पहुंची। केएल राहुल की टीम ने यह मुकाबला जीत लिया। आथिया अपने पति को हर मैच में सपोर्ट करती हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: बस एक गलती... और ये 5 कैप्टन धो बैठेंगे कप्तानी से हाथ, सबको मिल चुका है अल्टीमेटम- 6 PHOTOS

Recommended Stories