यह 5 विदेशी स्टार प्लेयर्स मिस करेंगे आईपीएल, जानें कौ-कौन से खिलाड़ियों का जलवा नहीं दिखेगा

Published : Mar 05, 2023, 11:30 AM ISTUpdated : Mar 05, 2023, 11:32 AM IST

IPL 2023. मार्च 31 2023 से आईपीएल की शुरूआत होने जा रही है यह टूर्नामेंट करीब दो महीने चलेगा। इस बार के टूर्नामेंट में कम से कम 5 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल को पूरी तरह से मिस करेंगे। आइए जानते हैं कौन हैं वे 5 स्टार विदेशी खिलाड़ी... 

PREV
15
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट टीम कप्तान बेन स्टोक्स को आरसीबी ने खरीदा है और उन्होंने कहा कि एशेश सीरीज की तैयारी के लिए वे टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए मिस करेंगे। एशेश सीरीज जून से शुरू होने वाली है, इसलिए संभव है कि बेन स्टोक्स आईपीएल के अंतिम में कुछ मैच न खेल पाएं।

25
इंग्लैंड के सैम करन

आईपीएल 2023 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी सैम करन भी एशेश सीरीज की वजह से आईपीएल को मिस करेंगे। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया की यह टेस्ट सीरीज दुनियाभर में फेमस है। माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले सैम करन मई में वापस लौट जाएंगे।

35
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले ही आईपीएल 2023 में न खेलने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल ऐसा है कि पैट कमिंस को आईपीएल खेलने का मौका ही नहीं मिलेगा। वनडे वर्ल्ड कप और एशेश सीरीज की वजह से कमिंस आईपीएल नहीं खेलेंगे।

45
इंग्लैंड के जोश बटलर

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोश बटलर भी आईपीएल को मिस करेंगे। एशेश सीरीज की वज से बटलर आईपीएल नहीं खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोश बटलर एशेश सीरीज के स्टार खिलाड़ी हैं। माना जा रहा है कि जोश बटलर भी आईपीएल को मिस करेंगे।

55
ज्योफ्रा आर्चर आईपीएल मिस करेंगे

मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ज्योफ्रा आर्चर के बारे में कहा जा रहा है कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसी वजह से आईपीएल 2023 में नहीं खेलेंगे। ज्योफ्रा आर्चर इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज हैं, उनका एशेश खेलना पक्का है जिसकी वजह से वे आईपीएल मिस करेंगे।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी: जानें कैसे ग्लैमर से गुलजार रहा क्रिकेट स्टेडियम-8 PHOTOS
 

Recommended Stories