IPL 2024 CSK Vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से हराया, ऋतुराज गायकवाड़ हुए नर्वस नाइंटी के शिकार, 98 पर आउट

जीत के हीरो चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नर्वस नाइंटी के शिकार हुए और 98 रन पर आउट हो गए। तुषार देशपांडे ने चार विकेट लेकर हैदराबाद के बल्लेबाजी लाइन की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ चेन्नई प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है।

 

IPL 2024 CSK Vs SRH: आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में हुआ। रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई ने 78 रनों से हराया। जीत के हीरो चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नर्वस नाइंटी के शिकार हुए और 98 रन पर आउट हो गए। तुषार देशपांडे ने चार विकेट लेकर हैदराबाद के बल्लेबाजी लाइन की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ चेन्नई प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में तीन ओवर्स के नुकसान पर 212 रन बनाया। सलामी जोड़ी तीसरे ओवर में ही टूट गई। अजिंक्य रहाणे महज 9 रन पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचैल ने टीम को शानदार तरीके से संभाला। गायकवाड़ ने तेजी से रन बनाते हुए 54 गेंदों में 98 रन बनाया। उन्होंने तीन सिक्सर और दस चौक्का लगाया। हालांकि, दो रनों से वह शतक से चूक गए। उनको टी नटराजन की गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी ने कैच आउट कर दिया। मिचैल 32 गेंदों में एक सिक्सर और 7 चौक्के की सहायता से 52 रन बनाए। मिचैल को जयदेव उनादकट ने आउट किया। शिवम दुबे 39 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने 20 गेंदों में चार सिक्सर और एक चौक्के की सहायता से यह स्कोर किया। एमएस धोनी एक चौक्का के साथ पांच रन पर नाबाद रहे। भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।

Latest Videos

लक्ष्य तक पहुंचने के पहले आल आउट एसआरएच

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। महज 134 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई। जबकि 7 गेंद बाकी थे। सलामी बल्लेबाज ट्रेविड हेड ने 13 रन तो अभिषेक शर्मा ने 15 रन बनाया। अनमोलप्रीत सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ऐडन मार्करम ने 32 रनों की पारी खेली तो नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 रन जोड़े। हेनरिक क्लासेन ने 20 रन तो अब्दुल समद ने 19 रन बनाया। अन्य बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके। शहबाज अहमद 7 रन, पैट कमिंस 5 रन तो भुवनेश्वर कुमार 4 रन और जयदेव उनादकट 1 रन बनाए। पूरी टीम 18.5 ओवर्स में आल आउट हो गई। तुषार देशपांडे ने चार विकेट लेकर हैदराबाद की बैटिंग लाइनलेंथ बिगाड़ दी। मुस्तफिज़ुर रहमान और मथिशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए तो रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 LSG Vs RR: राजस्थान ने लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स को लखनऊ में 7 विकेट से हराया, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की फिफ्टी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना