Pakistan Vs New Zealand: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी दोबारा संभाली और उन्होंने अपनी कप्तानी में एक नया इतिहास रच दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, t20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें दोबारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया और उनकी कप्तानी में हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेली। इसके आखिरी मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया और वह संयुक्त रूप से t20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं ।
बाबर आजम ने रचा इतिहास
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शनिवार, 27 अप्रैल को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की t20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान टीम ने 9 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ना सिर्फ 69 रनों की शानदार पारी खेली, बल्कि इतिहास रच दिया और वह सबसे ज्यादा t20 मैच जिताने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 72 t20 इंटरनेशनल मैच में से 44 मैच अपनी टीम को जिताए हैं। वहीं, बाबर आजम ने 76 मैचों में से 44 मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई है। इतना ही नहीं इस लिस्ट में युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा भी शामिल है, जिन्होंने 56 में से 44 t20 मैच जीते हैं।
धोनी और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
t20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बनने के साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम ने एमएस धोनी और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 72 में से 42 मैच जिताए थे। वहीं, रोहित शर्मा अब तक 54 में से 42 t20 इंटरनेशनल मैच जीत चुके हैं।
सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तानों की लिस्ट
बाबर आजम (पाकिस्तान)- 44 मैच
इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)- 44 मैच
ब्रायन मसाबा (युगांडा)- 44 मैच
रोहित शर्मा (भारत)- 42 मैच
एमएस धोनी(भारत)- 42 मैच
असगर अफगान(अफगानिस्तान)- 42 मैच