कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल राजस्थान की जीत के हीरो रहे। दोनों ने फिफ्टी लगाई। सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
IPL 2024 LSG Vs RR: आईपीएल का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। प्वाइंट टेबल पर टॉप पोजिशन गेन करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स को उसी के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से करारी हार का मजा चखाया। कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल राजस्थान की जीत के हीरो रहे। दोनों ने फिफ्टी लगाई। सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स की टीम ने 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक महज 8 रन बनाकर आउट हो गए तो उनकी जगह पर आए मार्कस स्टोइनिस चार गेंद बर्बाद कर बिना खाता खोले संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। एक छोर पर दो विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और दीपक हुडा ने शानदार साझेदारी निभाई। राहुल ने 48 गेंदों में दो सिक्सर और 8 चौक्कों की मदद से 76 रन बनाए तो दीपक हुडा ने 31 गेंद खेलकर 7 चौक्कों की सहायता से 50 रन बनाया। निकोलस पूरन ने 11 जोड़े। आयुष बदोनी ने 18 रन बनाया। कुणाल पांड्या ने 15 रन बनाया। संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए तो ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट हासिल हुए।
आसानी से लक्ष्य को पा लिया...
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ के बल्लेबाजों द्वारा दिए गए लक्ष्य को काफी आसानी से पा लिया। सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल ने 24 रन तो जोस बटलर ने 34 रनों का योगदान दिया। टीम जब 60 रनों पर थी तो जोस बटलर केा यश ठाकुर ने बोल्ड कर दिया। बटलर की जगह पर कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए। संजू ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। संजू सैमसन 71 रन पर नाबाद रहे। संजू ने 33 गेंद खेली और चार सिक्सर व 7 चौक्का लगाया। रियान पराग के रूप में राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा। पराग 14 रन बना सके। उनके बाद आए ध्रुव जुरेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। संजू सैमसन और जुरेल ने मिलकर एक ओवर रहते ही टीम को जीता दिया। जुरेल ने 34 गेंदों को खेलकर दो सिक्सर और पांच चौक्कों की सहायता से 52 रन बनाया। सैमसन और जुरेल नाबाद रहे। राजस्थान ने तीन विकेट के नुकसान पर 19 ओवर्स में 199 रन बना लिए। मार्कस स्टोइनिस, यश ठाकुर और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: