IPL 2024 PBKS Vs KKR: पंजाब का लीग में सबसे बड़ा टारगेज चेस, कोलकाता की हार, बेयरस्टो का आतिशी शतक- शशांक की फिफ्टी

आईपीएल सीजन के सबसे बड़े चेज में पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट्स से हरा दिया। जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 108 रन बनाया तो शशांक सिंह ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली।

 

IPL 2024 PBKS Vs KKR: आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। आईपीएल सीजन के सबसे बड़े चेज में पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट्स से हरा दिया। जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 108 रन बनाया तो शशांक सिंह ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली।

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट गंवाकर 261 रन बनाया। सलामी जोड़ी फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने शानदार फिफ्टी बनाई। सॉल्ट ने 37 गेंद खेलते हुए 6 सिक्सर और 6 चौक्कों 75 रन बनाया। सुनील नरेन ने 32 गेंद खेलकर चार सिक्सर और 9 चौक्कों की सहायता से 71 रन बनाया। नरेन को राहुल चाहर ने आउट किया। वेंकटेश अय्यर ने 39 रन बनाया तो आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाया। श्रेयस अय्यर ने 28 रन जोड़े। रिंकू सिंह ने 5 रन और रमनदीप सिंह ने 6 रन बनाया। अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए तो सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

Latest Videos

पंजाब किंग्स ने किया शानदार चेस

लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने लीग के सबसे बड़े चेज को हासिल करने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों पर पांच सिक्सर और चार चौक्कों की मदद से 54 रन बनाया। जॉनी बेयरस्टो ने आतिशी शतक जड़ा और नाबाद रहे। बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर 108 रन बनाया। उन्होंने 9 सिक्सर लगाया और 8 चौक्का जड़ा। रिली रॉशो ने 26 रन बनाया। शशांक सिंह ने नाबाद 68 रन बनाया। शशांक ने 28 गेंद खेलते हुए 8 सिक्सर और दो चौक्का लगाया। रॉशो का विकेट सुनील नरेन ने लिया। प्रभसिमरन को भी सुनील नरेन ने रन आउट किया। पंजाब ने 18.4 ओवर्स में दो विकेट गंवाकर 262 बना लिया।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 RCB Vs SRH: बेंगलुरू ने हैदराबाद को 35 रनों से हराया, विराट कोहली और रजत पाटीदार की फिफ्टी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport