पाकिस्तान की खिलाड़ी सना मीर बनी ICC वूमेन t20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की एंबेसडर

ICC women's T20 World Cup: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तानी प्लेयर सना मीर को महिला t20 विश्व कप क्वालीफायर का एम्बेसडर नियुक्त किया है।

Deepali Virk | Published : Apr 25, 2024 2:01 AM IST / Updated: Apr 25 2024, 07:34 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान की दिग्गज खिलाड़ी सना मीर को आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, पाकिस्तान के लिए 226 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली और 137 मैचों में कप्तान के रूप में जिम्मेदारी निभाने वाली सना मीर को बुधवार को आईसीसी t20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के राजदूत के रूप में नॉमिनेट किया गया है। सना इस टूर्नामेंट पर गहरी नजर रखेंगी, जिसमें 10 टीमें टॉप 2 के लिए आपस में लड़ेंगी। टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है। हर ग्रुप में से दो सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी और फाइनल मुकाबला इस साल के आखिर में बांग्लादेश में खेला जाएगा।

25 अप्रैल से 7 मई तक होगी प्रतियोगिता

बता दें कि आईसीसी महिला t20 विश्व कप की शुरुआत 25 अप्रैल 2024 से अबू धाबी में होने वाला है, जो की 7 मई तक चलेगा। इसके बाद इस प्रतियोगिता का आखिरी फाइनल मुकाबला इस साल के अंत में खेला जाएगा। सना एंबेसडर के रूप में नॉमिनेट होने से खुश है। उन्होंने कहा कि टीमों के लिए बड़े योग्यता के अवसर के अलावा टूर्नामेंट एसोसिएट सदस्य टीमों और खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि "मेरा उद्देश्य क्वालीफायर के दौरान टीमों और खिलाड़ियों से बात करना, उन्हें इन आयोजनों के दबाव से कैसे निपटना है और सफल होने के लिए क्या करना है इस पर मार्गदर्शन करने में मदद करना है।"

सना मीर का क्रिकेट करियर

एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में सना मीर ने पाकिस्तान के लिए कई क्वालीफाइंग मुकाबले में भाग लिया और उन्हें अच्छा खासा एक्सपीरियंस है। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफाइंग सीरीज का 2018 सीजन जहां उन्होंने 70 रन बनाए और 9 विकेट चटकाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था। बता दें कि सना मीर ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के लिए 120 वनडे इंटरनेशनल में 151 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 106, t20 इंटरनेशनल में उनके नाम 89 विकेट है। वह अपनी टीम के लिए 120 वनडे में 1630 रन और 106, t20 में 802 रन भी बन चुकी हैं।

और पढ़ें- एक नजर में हुआ था सचिन को अंजलि से प्यार, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Share this article
click me!