सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आतिशी पारी खेलते हुए 104 रन बनाए। संदीप शर्मा ने 5 विकेट लेकर मुंबई को पहले से ही डिफेंडिंग मोड में रखा था।
IPL 2024 RR Vs MI: आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच हुआ। राजस्थान ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी 7वीं जीत हासिल की है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आतिशी पारी खेलते हुए 104 रन बनाए। संदीप शर्मा ने 5 विकेट लेकर मुंबई को पहले से ही डिफेंडिंग मोड में रखा था।
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। सलामी जोड़ी को ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने सस्ते में ही चलता कर दिया। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट के शिकार बने तो ईशान किशन बिना खाता खोले ही संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। सूर्य कुमार यादव भी 10 रन बनाकर संदीप शर्मा के दूसरे शिकार बने। हालांकि, तिलक वर्मा ने पारी संभालने की कोशिश की। तिलक वर्मा ने 45 गेंदों में तीन सिक्सर और पांच चौक्कों की सहायता से 65 रन बनाया। संदीप शर्मा ने वर्मा को रोवमन पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया। मोहम्मद नबी ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाया। नबी को युजवेंद्र चहल ने कॉट एंड बोल्ड किया। नेहाल वडेरा ने तेजी से रन बनाया। वह 24 गेंदों में 49 रन बनाए। चार सिक्सर और तीन चौक्का मारने वाले नेहाल अर्धशतक से चूक गए। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर संदीप शर्मा ने उनका कैच पकड़ा। हार्दिक पांड्या दस रन जोड़ सके। टिम डेविड तीन रन पर आउट हो गए तो गेराल्ड कोएट्ज़ी बिना खाता खोले ही संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। पीयूष चावला एक तो जसप्रीत बुमराह दो रन पर नॉट आउट रहे। संदीप शर्मा को पांच विकेट तो ट्रेंट बोल्ड को दो विकेट मिले। आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए।
सलामी बल्लेबाजों ने जीत तक पहुंचा दिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों की बेहतरीन बैटिंग ने जीत तक पहुंचा दिया। यशस्वी जायसवाल शतक बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों में 104 रन बनाए। उन्होंने सात सिक्सर और नौ चौक्के लगाए। जोस बटलर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 35 रन बनाए। जोस ने छह चौक्का लगाया। जोस बटलर को पीयूष चावला ने बोल्ड कर दिया। उनकी जगह पर आए संजू सैमसन और यशस्वी ने मिलकर जीत का लक्ष्य पा लिया। संजू सैमसन ने 28 गेंदों में 38 रन बनाया। राजस्थान ने एक विकेट गंवाकर 18.4 ओवर्स में 183 रन बना लिया। राजस्थान की यह सातवीं जीत थी।
यह भी पढ़ें: