कोड ऑफ कंडक्ट वायलेशन के आरोप में विराट कोहली पर उनकी मैच फीस का पचास प्रतिशत फाइन भरना होगा।
IPL 2024 Virat Kohli fined: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान बहसबाजी करने वाले आरसीबी के बल्लेबाज दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को दंडित किया गया है। कोड ऑफ कंडक्ट वायलेशन के आरोप में विराट कोहली पर उनकी मैच फीस का पचास प्रतिशत फाइन भरना होगा। आ
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच रविवार को मैच बेहद रोमांचकारी रहा था। इस मैच में हार जीत का अनुमान अंतिम गेंद तक लगाना मुश्किल साबित हो रहा था। हालांकि, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स एक रन से जीत गई। महज एक रन से आरसीबी जीत से चूक गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरे विराट कोहली अपनी टीम के दबाव को महसूस कर रहे थे और वह काफी जिम्मेदारी से खेल रहे थे। लेकिन सात गेंद खेलकर 18 रन बनाकर वह आउट हो गए। जिस गेंद पर कोहली आउट हुए उनके अनुसार वह नो बॉल थी।
कोहली ने जताई आपत्ति
दरअसल, अंपायर द्वारा आउट करार देने के बाद कोहली ने आपत्ति जताते हुए नो बॉल करार देने की मांग की। मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा। थर्ड अंपायर ने हॉक-आई सिस्टम से गेंद को एनालसिस किया। टीवी अंपायर माइकल गफ ने हॉक-आई ट्रैकिंग का उपयोग करके हाईट की जांच की। एनालसिस से पता चला कि अगर कोहली क्रीज के अंदर सीधे खड़े होते तो गेंद उनकी कमर के नीचे से होकर गुजरती, क्योंकि क्रीज के बाहर खड़े होने पर उनकी कमर की लंबाई 1.04 मीटर मापी गई थी। इस तरह बॉल को नो बॉल नहीं माना गया। अंपायर के इस फैसले से कोहली काफी नाखुश दिखे। फील्ड में भी वह अंपायर से बहसबाजी कर लिए। यहां से गुस्से में पैवेलियन गए कोहली ने ड्रेसिंग रूम के बाहर रखे कूड़ेदान पर अपना गुस्सा दिखाया और डस्टबिन को फेंक दिया।
क्रिकेट कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ कोहली का एटीट्यूड
मैदान में कोलकाता से मैच के दौरान विराट कोहली के व्यवहार को क्रिकेट कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना गया है। आईपीएल अथॉरिटी ने कार्रवाई करते हुए विराट कोहली पर फाइन लगाया है। कोहली को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के आरोप में मैच फीस का पचास प्रतिशत फाइन के रूप में भरना होगा।
यह भी पढ़ें: