RCB Vs KKR: अंतिम ओवर में सब दिल थामकर बैठे रहे...हर गेंद में रोमांच और सांसें थामने वाले वाला सन्नाटा

इस मैच का सबसे रोमांचकारी आखिरी ओवर रहा। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक यह रहस्य बरकरार रहा कि जीत किसके पाले में जाएगी। हालांकि, जीत का फैसला थर्ड अंपायर को करना पड़ा।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 21, 2024 5:16 PM IST

IPL 2024 KKR Vs RCB: आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला केकेआर बनाम आरसीबी हुआ। 17वें सीजन में इस रोमांचक मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 1 रन से हरा दिया।

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए इस रोमांचकारी खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर्स में छह विकेट गंवाकर 222 रन बनाए। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 20 ओवर्स में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गए और एक रन से मुकाबला हार गए। दरअसल, इस मैच का सबसे रोमांचकारी आखिरी ओवर रहा। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक यह रहस्य बरकरार रहा कि जीत किसके पाले में जाएगी। हालांकि, जीत का फैसला थर्ड अंपायर को करना पड़ा।

हर गेंद पर धड़कनों के साथ रोमांच भी बढ़ता रहा...

अंतिम ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक ले रहे करन शर्मा ने लंबा सिक्सर जड़ा। दूसरी गेंद पर करन शर्मा के बल्ले का किनारा लेते हुए बाल निकली लेकिन विकेटकीपर फिल साल्ट से चूक हुई और उनको जीवनदान मिल गया। जीवनदान मिलने के बाद तीसरी गेंद पर करन ने फिर सिक्सर जड़ दिया। टीम को अब तीन गेंदों पर 9 रन जीत के लिए चाहिए था। चौथी गेंद को करन ने फिर हिट किया और एक लंबा सिक्सर निकला। अब दो गेंद और तीन रन जीत के लिए चाहिए था। लेकिन पांचवीं गेंद मिचैल स्टार्क ने फेंकी और करन शर्मा ने जोरदार हिट मारा लेकिन गेंद वापस गेंदबाज की ओर आई। स्टार्क ने कोई चूक किए बगैर बेहद शानदार कैच पकड़ लिया। एक बार फिर मैच दिल की धड़कनें बढ़ा दी। एक गेंद और जीत के लिए सिर्फ तीन रन। छठीं गेंद जैसे ही स्टार्क ने फेंकी। लॉकी फर्गुसन और मोहम्मद सिराज रन लेने के लिए दौड़े। एक रन तो बना लिया लेकिन दूसरे रन के लिए दौड़े कि रमनदीप सिंह ने गेंद को सीधे कीपर को थ्रो किया। कीपर फिल सॉल्ट बिना कोई चूक किए स्टंप कर दिया और इसी के साथ केकेआर एक रन से जीत गई।

 

 

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 KKR Vs RCB: बेहद रोमांचकारी मुकाबला में केकेआर ने एक रन से रॉयल चैलेंजर्स को हराया, आंद्रे रसेल प्लेयर ऑफ द मैच

Read more Articles on
Share this article
click me!