लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी आरसीबी की टीम के सलामी बल्लेबाज तो जल्द आउट हो गए लेकिन विल जैक्स और रजत पाटीदार ने टीम को लक्ष्य के पास तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
IPL 2024 KKR Vs RCB: आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला केकेआर बनाम आरसीबी हुआ। 17वें सीजन में इस रोमांचक मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 1 रन से हरा दिया। हरफनमौला आंद्रे रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। रसेल ने बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी बढ़िया प्रदर्शन किया।
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए इस रोमांचकारी खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर्स में छह विकेट गंवाकर 222 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने आतिशी पारी खेलते हुए महज 14 गेंदों में 3 सिक्सर और 7 चौक्कों की सहायता से 48 रन बना डाले। हालांकि, अर्धशतक के पहले ही मोहम्मद सिराज ने रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट करा दिया। सुनील नरेन ने 10 तो अंगरीश रघुवंशी ने 3 रन बनाया। वेंकटेश अय्यर 16 रन बना सके। तीन विकेट कम रनों पर ही गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने ठहरकर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाए। रिंकू सिंह ने 24 रन बनाए। आंद्रे रसेल 20 गेंद पर 27 रन बनाए। उन्होंने चार चौक्के जड़े। रमनदीप भी दो चौक्कों और दो सिक्सर की सहायता से 9 गेंद में 24 रन जोड़ दिए। रसेल और रमनदीप नॉट आउट रहे। यश दयाल और कैमरुन ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्गुसन को एक-एक विकेट मिला।
महज एक रन से चूक गया आरसीबी
लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी आरसीबी की टीम के सलामी बल्लेबाज तो जल्द आउट हो गए लेकिन विल जैक्स और रजत पाटीदार ने टीम को लक्ष्य के पास तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 18 तो फॉफ डु प्लेसिस 7 रन पर आउट हो गए। विल जैक्स ने 32 गेंदों में पांच सिक्सर और चार चौक्कों की सहायता से 55 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में पांच सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से 52 रन बनाया। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम के अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहे। कैमरुन ग्रीन 6 रन तो महिपाल लोमरोर 4 रन बनाकर आउट हो गए। सुयश प्रभुदेसाई 24 रन तो दिनेश कार्तिक 25 रन जोड़े। करन शर्मा ने 20 रन बनाया। हालांकि, जीत से महज एक रन पहले ही पूरी टीम आल आउट हो गई।
यह भी पढ़ें: