
IPL 2024 LSG Vs CSK: आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबला में लखनऊ ने अपनी चौथी जीत दर्ज की है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिलाई।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर्स में 6 विकेट गंवाकर 176 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र बिना खाता खोले आउट हो गए। दूसरे ओपनर अजिंक्य रहाणे और रचिन की जगह पर आए रुतुराज गायकवाड़ ने मिलकर अच्छी शुरूआत की लेकिन 17 रन पर ही गायकवाड़ यश ठाकुर के शिकार बन गए। रविंद्र जडेजा ने फिर मोर्चा संभाला और अंत तक आउट नहीं हुए। जडेजा ने 40 गेंदों में पांच चौक्के और एक सिक्सर की सहायता से 57 रन बनाया। अजिंक्य रहाणे 36 रन बनाकर कुणाल पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए। शिवम दुबे 3 रन तो समीर रिज़वी 1 रन बनाकर आउट हो गए। मोइन अली ने 30 रन बनाए। एमएस धोनी 9 गेंदों पर दो सिक्सर और तीन बाउंड्री की सहायता से 28 रन पर नाबाद रहे। कुणाल पांड्या को दो विकेट मिले। मोहसिन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिले।
लखनऊ ने शानदार जीत हासिल की
लक्ष्य को पाने के लिए उतरे लखनऊ सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। क्विंटन डी कॉक ने शानदार 54 रन बनाए। इसमें एक सिक्सर और पांच चौक्का शामिल रहा। जबकि केएल राहुल 53 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। राहुल ने तीन सिक्सर और नौ चौक्के जड़े। सलामी जोड़ी के बाद निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने जीत के लिए बाकी रन बना दिए। पूरन ने 12 गेंदों में 23 रन तो स्टोइनिस ने 8 रन बनाए और दोनों नाबाद रहे। मुस्तफिज़ुर रहमान आर मथिशा पथिराना को एक-एक विकेट मिले। लखनऊ ने 19 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 180 रन बना 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
IPL 2024 MI Vs PBKS: पंजाब किंग्स 9 रन से मुंबई से हारी, सूर्य कुमार यादव और आशुतोष शर्मा की फिफ्टी