दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा मुकाबले में GT को चटाई धूल, 6 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL 2024 में आज बुधवार (17 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 32 वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से धूल चटा दी।

DC VS GT IPL 2024: IPL 2024 में आज बुधवार (17 अप्रैल)  को  गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 32 वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स  ने गुजरात टाइटंस  को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से धूल चटा दी। दिल्ली कैपिटल्स  के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, बिलकुल सही साबित हुआ। 

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 89 रन ही बना पाई, जो इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम का अब तक सबसे कम स्कोर है। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने 31 रन बनाए। वहीं दिल्ली के तरफ से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 3 विकेट झटके और गुजरात को 100 रन के अंदर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Latest Videos

दूसरी पारी में 90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने मात्र 8 ओवर 5 गेंद में 90 रन बना लिए। वही पारी के दूसरे ओवर में ही 25 रन के स्कोर पर ओपनर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क का विकेट खो दिया। उन्होंने तेज तर्रार शुरुआत करते हुए मात्र 10 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। इसके बाद अभिषेक पोरोल मैदान पर उतरे। हालांकि, इसके कुछ देर बाद  पृथ्वी शॉ संदीप वॉरियर के तेज बाउंसर को पुल मारने के चक्कर में मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए। 

इस तरह से दिल्ली ने 31 रनों पर अपने दोनों ओपनर को खो दिया । चौथे नंबर पर शाई होप बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए टीम को बहुत जल्दी 65 रन पर पहुंचा दिया और इसी स्कोर पर अभिषेक पोरोल संदीप वॉरियर के दूसरे शिकार बन गए। इसके बाद मात्र 67 के स्कोर पर शाई होप कारामाती स्पिनर राशिद खान का शिकार बन गए।

दिल्ली ने पावरप्ले में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

दिल्ली ने 6 ओवर के पावरप्ले में शानदारी बल्लेबाजी करते हुए 67 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि, गुजरात ने आसानी से दिल्ली को जीतने नहीं दिया और पावरप्ले में ही टीम के 4 विकेट गिरा दिया। पावर प्ले खत्म होने के बाद ऋषभ पंत और सुमित ने समझदारी से खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हुए और टीम को एक शानदार जीत दिलाने में सफल हुए।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 KKR Vs RR Highlights: जोश बटलर के शतक से राजस्थान ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना