RCB और SRH के आईपीएल मैच ने रचा नया इतिहास, रनों के साथ रिकॉर्ड की बरसात

आईपीएल के सोमवार के आरसीबी बनाम एसआरएच मुकाबले में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए और कई नए रिकॉर्ड बने। यह मैच अपने आप में आईपीएल हिस्ट्री का अब तक का सबसे शानदार मैच रहा। 

 

Yatish Srivastava | Published : Apr 16, 2024 3:32 AM IST / Updated: Apr 16 2024, 09:58 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 के रिकॉर्ड में एक और मील का पत्थर शामिल हो गया। हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले में रनों के साथ रिकॉर्डों की भी जमकर बारिश हुई। इस मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से मात दी लेकिन यह आईपीएल हिस्ट्री का अब तक का सबसे शानदार मुकाबला रहा। इस मैच के दौरान अनगिनत रिकॉर्ड बने और टूटे। 

चिन्नास्वामी स्टेडियम बना यादगार
आईपीएल के इतिहास का अब तक का सबसे शानदार मैच चेन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिला। सोमवार को हुए मैच में एसआरएच ने 20 ओवरों में रिकॉर्ड तोड़ 287 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया और लोगों का दिल जीत लिया। हांलाकि वह मैच जीत पाने में असफल रही। हैदराबाद ने मैच महज 25 रनों से जीता। बेंगलुरु ने 262 रन बनाए। इस दौरान मैदान पर जमकर रनों की बरसात हुई।

टी-20 के इतिहास में बनने वाले रिकॉर्ड्स देखें…

एक टी-20 में सबसे अधिक चौके-छक्के का रिकॉर्ड
आईपीएल में हैदराबाद और बेंगलुरु के मुकाबले में दोनों ओर से 40 ओवरों में कुल 549 रन बने। ऐसे में इतना अधिक टोटल वह भी इतनी कम गेंदों पर बनेगा तो चौके-छक्के तो बरसेंगे ही। इस मैच में 43 चौके और 38 छक्के लगे यानि कुल मिलाकर 81 बाउंड्री लगी। यह अब तक किसी टी-20 मैच में सबसे अधिक बाउंड्री है।

81 बाउंड्री: एसआरएच बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2024  (43x4 + 38x6)

81 बाउंड्री: वेस्टइंडीज बनाम एसए सेंचुरियन 2023 (46x4 + 35x6)

78 बाउंड्री: मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स रावलपिंडी 2023 (45x4 + 33x6)

पढ़ें IPL 2024 SRH Vs RCB: आईपीएल के इतिहास की हाईस्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरू को 25 रनों से हराया, ट्रेविड हेड की सेंचुरी

टी-20 मैच में अब तक का सबसे बड़ा टोटल 
आईपीएल के इस मुकाबले में दोनों टीमों ने 250 से अधिक स्कोर बनाया है। खास बात ये है इस एक टी 20 मुकाबाले में सबसे बड़ा टोटल बना। दोनों टीमों के इस मैच में 40 ओवरों में कुल 549 रन बनाए गए। ये एक रिकॉर्ड स्कोर है।  

ये हैं टी 20 की ऐतिहासिक पारियां

549 रन - एसआरएच बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2024 

523 रन - एसआरएच बनाम एमआई हैदराबाद 2024

517 - वेस्टइंडीज बनाम एसए सेंचुरियन 2023

515 - मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स रावलपिंडी 2023

506 - सरे बनाम मिडलसेक्स द ओवल 2023

आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के
हैदराबाद ने एक पारी में सबसे अधिक 22 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है। इससे पहले आईपीएल 2013 में आरसीबी ने 21 छक्के का रिकॉर्ड था। 

आईपीएल में किसी टीम का सबसे बड़ा टोटल
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में अब तक किसी भी टीम के सबसे बड़े टोटल रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एसआरएच ने बेंगलुरु के खिलाफ 287 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया है। टीम ने 27 मार्च 2024 को मुंबई के खिलाफ बनाए 277 रनों के रिकॉर्ड खुद ही तोड़ा है। 

एक मैच में 50+ पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
एक और अनोखा रिकॉर्ड बना है कि मैच में 50 रनों की सात पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बना। इस पहले आईपीएल के एक मैच में सात अर्धशतकीय साझेदारियां नहीं बनी थीं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!