IPL 2024 PBKS Vs GT: गुजरात की चौथी जीत, पंजाब की लगातार चौथी हार, चार विकेट लेकिन साई किशोर ने समेटा

Published : Apr 21, 2024, 11:57 PM IST
Gujarat Titans vs Punjab Kings

सार

17वें सीजन के इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने तीन विकेट से पंजाब को हरा दिया। साई किशोर ने चार विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

IPL 2024 PBKS Vs GT: आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ। 17वें सीजन के इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने तीन विकेट से पंजाब को हरा दिया। साई किशोर ने चार विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम मोहाली में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में सभी विकेट्स के नुकसान पर 142 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज सैम करन 20 रन पर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए तो प्रभसिमरन सिंह को मोहित शर्मा ने ऋद्धिमान साहा से कैच आउट करा दिया। प्रभसिमरन ने 21 गेंदों पर तीन सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से 35 रन बनाया। पंजाब के अधिकतर बल्लेबाज सस्ते में ही आउट हो गए। रिली रॉशो 9 रन तो जितेश शर्मा 13 रन पर आउट हुए। लियाम लिविंग्स्टन छह रन तो शशांक सिंह 9 रन पर पैवेलियन लौट गए। आशुतोष शर्मा महज 3 रन जोड़ सके। हरप्रीत बरार 29 रन बना सके। हरप्रीत सिंह 14 रन तो हर्षल पटेल बिना खाता खोले आउट हो गए। पूरी टीम 142 रन पर ऑल आउट हो गई। साईं किशोर ने चार विकेट लिए। मोहित शर्मा और नूर अहमद को दो-दो विकेट हासिल हुए तो राशिद खान को एक विकेट मिला।

आसानी से लक्ष्य को पा लिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर का योगदान नहीं दे सके लेकिन थोड़ा संभल कर खेलने से लक्ष्य तक आसानी से पहुंच गए। ऋद्धिमान साहा 13 रन पर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 रन जोड़ा तो साई सुदर्शन ने 31 रन का योगदान दिया। डेविड मिलर महज 4 रन ही बना सके। अजमतुल्लाह ओमरजाई ने एक सिक्सर की सहायता से 13 रन बनाए। वह दस बाल खेले। राहुल तेवतिया अंत तक टिके रहे। तेवतिया ने 18 गेंद खेलकर 36 महत्वपूर्ण रन बनाए और नॉट आउट रहे। शाहरूख खान ने 8 रन तो राशिद खान ने 3 रन बनाया। गुजरात ने 7 विकेट गंवाकर 19.1 ओवर्स में 146 रन बना लिया। हर्षल पटेल ने तीन विकेट लिए तो लियाम लिविंग्स्टन ने दो विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और सैम करन को एक-एक विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:

RCB Vs KKR: अंतिम ओवर में सब दिल थामकर बैठे रहे...हर गेंद में रोमांच और सांसें थामने वाले वाला सन्नाटा

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?