IPL 2024 LSG Vs CSK: रुतुराज की शतक पर भारी मार्कस का शतक, लखनऊ ने छह विकेट से चेन्नई को हराया

Published : Apr 24, 2024, 12:05 AM ISTUpdated : Apr 24, 2024, 12:06 AM IST
Marcus Stoinis, Lucknow Super giant, LSG vs MI, IPL 2022,

सार

मार्कस स्टोइनिस और रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी अपनी टीमों के लिए आतिशी पारी खेलते हुए शतक लगाए। 

IPL 2024 LSG Vs CSK: आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच हुआ। 17वें सीजन में हुए इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को छह विकेट से हरा दिया। मार्कस स्टोइनिस और रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी अपनी टीमों के लिए आतिशी पारी खेलते हुए शतक लगाए।

चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में चार विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। हालांकि, चेन्नई की सलामी जोड़ी अजिंक्य रहाणे के महज एक रन पर आउट होने पर टूट गई। मैट हेनरी ने रहाणे को आउट किया। लेकिन दूसरी ओर रुतुराज गायकवाड़ ने रनों की झड़ी लगा दी। कप्तानी पारी खेलते हुए गायकवाड़ ने 60 गेंदों में तीन सिक्सर और 12 चौक्कों की मदद से 108 रन बनाए। गायकवाड़ नाबाद रहे। डेरिल मिचैल ने 11 रन तो रवींद्र जडेजा ने 16 रन बनाए। गायकवाड़ का साथ दिया शिवम दुबे ने। दुबे ने भी 27 गेंदों में सात सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से 66 रन बनाए। धोनी चार रन पर नाबाद रहे। मैट हेनरी, यश ठाकुर और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिला। दुबे रन आउट हुए।

लखनऊ के मार्कस स्टोइनस की आतिशी पारी से जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की सलामी जोड़ी नहीं चली। पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले आउट हो गए तो केएल राहुल 16 रन पर पैवेलियन लौट गए। डी कॉक को दीपक चाहर तो राहुल को मुस्तफिज़ुर रहमान ने आउट किया। हालांकि, पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया। स्टोइनिस ने 63 गेंद खेलकर 6 सिक्सर और 13 चौक्कों की मदद से 124 रन बनाए। स्टोइनिस भी नाबाद रहे। देवदत्त पडिक्कल ने 13 रन तो निकोलस पूरन ने 34 रन जोड़े। दीपक हुडा 17 रन बनाकर नॉट आउट रहे। लखनऊ ने चार विकेट खोर 19.3 ओवर्स में 213 रन बना छह विकेट से जीत दर्ज की है। मथीशा पथिराना को दो विकेट तो दीपक चाहर और मुस्तफिज़ुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 RR Vs MI: यशस्वी जायसवाल के आतिशी शतक की बदौलत राजस्थान ने 9 विकेट से मुंबई को हराया

PREV

Recommended Stories

Year Ender 2025: चहल से मैरी कॉम तक- इन खिलाड़ियों की शादी टूटी
वो 5 इंडियन खिलाड़ी जिनका 2026 में विश्व क्रिकेट में बज सकता है डंका