IPL 2024 DC Vs CSK: पृथ्वी शॉ-डेविड मिलर और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी, मुकेश व खलील की गेंदबाजी से जीती दिल्ली

Published : Apr 01, 2024, 12:05 AM IST
MS Dhoni, CSK vs GT 7th IPL Match 2024

सार

चेन्नई को 20 रनों से हराकर दिल्ली ने यह सफलता पाई। आखिरी ओवर्स में टीम को जीताने की महेंद्र सिंह धोनी की सारी कोशिशें असफल साबित हुई। 

IPL 2024 DC Vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत भरी सफलता मिली। दिल्ली ने इस सीजन में अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया है। चेन्नई को 20 रनों से हराकर दिल्ली ने यह सफलता पाई। आखिरी ओवर्स में टीम को जीताने की महेंद्र सिंह धोनी की सारी कोशिशें असफल साबित हुई।

डॉ.वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम विशाखापट्टनम में हुए इस मुकाबला में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट गंवाकर 195 रनों का स्कोर हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने शानदार शुरूआत कर बड़े स्कोर तक टीम को पहुंचाया। पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों में दो सिक्स और चार चौक्कों की सहायता से 43 रन बनाएं। वह रविंद जडेजा की गेंद पर धोनी के शिकार बने। डेविड वार्नर ने अपनी 62वीं फिफ्टी पूरी की। वह 52 रनों बनाकर मुस्तफिज़ुर रहमान की गेंद पर मथिशा पथिराना के हाथों कैच आउट हुए। वार्नर ने 35 गेंदों में पांच चौक्का और तीन सिक्सर की सहायता से स्कोर किया। कप्तान ऋषभ पंत ने भी 32 गेंदों में शानदार 51 रनों का योगदान दिया। पंत ने तीन सिक्सर और चार चौक्के जड़े। मिचैल मार्श ने 18, ट्रिस्टन स्टब्स शून्य तो अक्षर पटेल ने 7 रन बनाया। अभिषेक पोरल 9 रन बनाकर अक्षर पटेल के साथ नाबाद रहे। मथिशा पथिराना ने तीन विकेट लिए तो मुस्तफिज़ुर रहमान और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले।

चेन्नई का दांव कोई काम न आया

लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाजों की सारी कोशिशें बेकार गई। हालांकि, चेन्नई के सलामी बल्लेबाज बेहद सस्ते में आउट हो गए। कप्तान रितुराज गायकवाड़ महज एक रन तो रचिन रवींद्र दो रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। हालांकि, अजिंक्य रहाणो और डेरिल मिचैल ने पारी संभाली। रहाणे ने 30 गेंदों में 45 रन जोड़े तो मिचैल ने 26 गेंद पर 34 रन बनाया। रहाणे ने दो सिक्सर और पांच चौक्के लगाए तो मिचैल ने एक चौक्का और दो छक्का जड़ा। शिवम दुबे ने 18 रनों का योगदान दिया। टीम को जीताने के लिए रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने काफी प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों पर 21 रन तो एमएस धोनी ने 16 गेंदों पर 37 रन बनाया। धोनी ने चार चौक्का और तीन सिक्सर लगाया। मुकेश कुमार ने तीन विकेट तो खलील अहमद ने दो विकेट झटके। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। दिल्ली ने यह मुकाबला 20 रनों से जीत लिया। चेन्नई छह विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 GT Vs SRH: डेविड मिलर के नॉट आउट 44 और सुदर्शन के 45 रनों की बदौलत गुजरात की शानदार जीत

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे ये 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
क्या गंभीर के बदलावों ने बिगाड़ा बैलेंस? बैटिंग ऑर्डर की उथल-पुथल से टीम इंडिया परेशान