IPL 2024 DC Vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, प्लेऑफ के लिए अब रॉयल्स को एक मैच जीतना होगा

Published : May 08, 2024, 01:26 AM IST
Delhi Capitals, Delhi

सार

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर्स में 8 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए।

IPL 2024 DC Vs RR: आईपीएल का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हरा दिया। राजस्थान की हार के साथ उससे प्लेऑफ एक जीत और दूर जा छिटकी। अब उसे प्लेऑफ के लिए एक जीत हासिल करनी होगी।

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर्स में 8 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए। जेक फ्रेज़र मैकगर्क ने शानदार अर्धशतक लगाया। सलामी बल्लेबाज मैकगर्क ने 20 गेंदों में तीन सिक्सर और सात चौक्कों की सहायता से 50 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरल भी पूरे फार्म में रहे। उन्होंने भी 36 गेंद खेलकर 65 रनों की बड़ी पारी खेली। उनके बल्ले से भी तीन सिक्सर और सात चौक्के निकले। हालांकि, शाई होप महज एक रन बनाकर रन आउट हो गए। अक्षर पटेल ने 15 रन, ऋषभ पंत ने भी 15 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में तेजी से 41 रन बना दिए। गुलबदीन नईब ने 19 तो रसिक डर ने 9 और कुलदीप यादव ने 5 रन बनाए। रवीचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए तो ट्रेंट बोल्ट,संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटके।

सैमसन के आउट होने के बाद उबर नहीं पाई टीम

राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन शुरूआती झटके और कप्तान संजू सैमसन का विवादास्पद आउट, बल्लेबाजों को उबार नहीं सका। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन तो जोस बटलर 19 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन ने पारी संभाली। सैमसन ने 46 गेंदों पर 86 रनों की आतिशी पारी खेली। संजू ने 6 सिक्सर और 8 चौक्के जड़े। हालांकि, मुकेश कुमार की एक गेंद को हिट किया और शाई होप ने बाउंड्री के पास रोप के नजदीक पकड़ लिया। अंपायर ने आउट दिया लेकिन संजू उससे खुश नहीं थे। उनके बाद के बल्लेबाज बहुत खेल नहीं सके और लक्ष्य से पीछे रह गए। रियान पराग ने 27 रन तो शुभम दुबे ने 25 रन बनाए। रोवमन पॉवेल ने 13 रन बनाए। डोनोवन फरेरा ने 1, रवीचंद्रन अश्विन व ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो रन का योगदान दिया। आवेश खान ने 7 रन बनाया। खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए तो अक्षर पटेल और रसिक डर ने एक-एक विकेट लिए। 20 ओवर्स खेलकर 8 विकेट गंवा राजस्थान 201 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 MI Vs SRH: सूर्य कुमार यादव की आतिशी बल्लेबाजी ने मुंबई को जीत दिलाई, 51 गेंदों में बनाए नाबाद 102 रन

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन क्यों बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी? जानें 5 बड़ी वजह
Under-19 Asia Cup: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? दोहरा शतक ठोक तोड़ डाला वैभव सूर्यवंशी का महारिकॉर्ड