IPL 2024 KKR Vs LSG: कोलकाता ने लखनऊ को 98 रनों से हराया, केकेआर प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंची

केकेआर इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। इस जीत के साथ ही टीम की प्लेऑफ में भी जगह पक्का करने की उम्मीद कायम है।

 

IPL 2024 KKR Vs LSG: आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में कोलकाता ने लखनऊ को उसी के होम ग्राउंड पर 98 रनों से हराया। केकेआर इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। इस जीत के साथ ही टीम की प्लेऑफ में भी जगह पक्का करने की उम्मीद कायम है।

लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 235 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 32 रन बनाया। सुनील नरेन ने आतिशी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में सात सिक्सर और छह चौक्कों की सहायता से 81 रन बनाया। अंगरीश रघुवंशी ने 32 रन तो आंद्रे रसेल ने 12 रन बनाया। रिंकू सिंह ने 16 रन बनाया। श्रेयस अय्यर ने 23 रन बनाया। रमनदीप सिंह ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 6 गेंदों में 25 रन बनाया। रमनदीप नाबाद रहे। नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए तो यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

Latest Videos

लखनऊ के बल्लेबाज होम ग्राउंड में फेल

लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड में फेल हो गई। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 25 रन बनाए तो अर्शिन कुलकर्णी 9 रन बना सके। मार्कस स्टोइनिस ने 36 रन बनाया। दीपक हुडा ने 5 रन बनाया। निकोलस पूरन 10 रन तो आयुष बदोनी 15 रन बनाए। अश्टन टर्नर ने 16 रन तो कुणाल पांड्या ने 5 रन बनाया। युद्धवीर सिंह 7 रन बना सके। रवि बिश्नोई ने 2 रन बनाया। लखनऊ की टीम 16.1 ओवर्स में ही आल आउट हो गई। लखनऊ ने 137 रन बनाया। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 रन बनाया। आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिया तो मिचैल स्टार्क और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट झटके।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 CSK Vs PBKS: चेन्नई ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया, रवींद्र जडेजा का हरफनमौला प्रदर्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts