IPL 2024 KKR Vs MI: मुंबई को 18 रनों से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में जगह की सुरक्षित

कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में हुए इस मुकाबला में 16 ओवर्स के मैच हुए। दरअसल, बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हो सका।

Dheerendra Gopal | Published : May 11, 2024 7:22 PM IST / Updated: May 12 2024, 12:54 AM IST

IPL 2024 KKR Vs MI: आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबला में कोलकाता ने मुंबई को 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में हुए इस मुकाबला में 16 ओवर्स के मैच हुए। दरअसल, बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हो सका। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 16 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। हालांकि, सलामी बल्लेबाजों ने बेहद खराब शुरूआत की। फिल सॉल्ट 6 रन तो सुनीन नरेन बिना रन बनाए ही आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने टीम को संभाला और 42 रन जोड़े। 21 गेंदों में दो सिक्सर और छह चौक्कों की सहायता से नरेन ने तेजी से रन बनाए। श्रेयस अय्यर भी महज सात रन ही बना सके। नीतीश राणा ने 33 रन बनाया तो आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाए। रिंकू सिंह 20 रन जोड़े तो रमनदीप सिंह ने नाबाद 17 रन बनाए। मिचैल स्टॉर्क भी 2 रन पर नाबाद रहे। पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए तो नुवान थुशारा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट लिया।

Latest Videos

मुंबई के बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने में चूके

लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरे मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज चूक गए और केकेआर के सामने इस सीजन में दूसरी बार हारे। हालांकि, सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। ईशान किशन ने 22 गेंदों में ही 40 रन बना दिए तो रोहित शर्मा ने 24 गेंद खेलकर 19 रन बनाया। सूर्य कुमार यादव ने 11 रन तो तिलक वर्मा ने 32 रन का सहयोग किया। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई अधिक देर तक टिक न सका। हार्दिक पांड्या 2 रन पर आउट हुए तो टिम डेविड बिना खाता खोले ही लौट गए। नेहाल बधेरा ने 3 रन बनाया। नमन धीर ने 17 रन बनाए। अंशुल कंबोज ने 2 रन तो पीयूष चावला ने 1 रन बनाया। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए तो सुनील नरेन ने एक विकेट झटके।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 GT Vs CSK: गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हराया, शुभमन गिल ने लगाया आईपीएल के इतिहास का 100वां शतक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia