इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर गहराए सकंट के बदल, जानें क्या कहा BCCI सचिव जय शाह?

IPL 2024 में रनों का अंबार लग रहा है। इस बार के T20 टूर्नामेंट में रिकॉर्ड की झड़ी लग रही है। हालांकि, इस बार एक नया नियम भी जोड़ा गया है, जो कही ने कही विवादों के घेरे में भी आ रहा है।

जय शाह। IPL 2024 में रनों का अंबार लग रहा है। इस बार के T20 टूर्नामेंट में रिकॉर्ड की झड़ी लग रही है। हालांकि, इस बार एक नया नियम भी जोड़ा गया है, जो कही ने कही विवादों के घेरे में भी आ रहा है। इस दफा IPL में इम्पैक्ट प्लेयर रूड को शामिल किया है। नए नियम के मुताबिक कोई भी टीम अपने जरूरत के अनुसार प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। इसी पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर IPL के बाद के संस्करणों में इसके इस्तेमाल पर फैसला चर्चा के बाद लिया जाएगा।

शाह ने BCCI मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, "इम्पैक्ट प्लेयर एक टेस्ट केस की तरह है। हमने इसे धीरे-धीरे लागू किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि (प्रत्येक खेल में) दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, जो सबसे महत्वपूर्ण है।" गुरुवार को मुंबई. "हम खिलाड़ियों, फ्रेंचाइजी, प्रसारकों से बात विचार करेंगे। यह स्थायी रूल नहीं है [लेकिन] मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह चलेगा।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: IPL 2024 PBKS Vs RCB: बेंगलुरू ने 60 रनों से पंजाब को हराया, पंजाब किंग्स प्लेऑफ रेस से हुई बाहर

ये भारतीय क्रिकेटर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ

कई क्रिकेट जानकारों का कहना इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से आईपीएल 2024 में बड़े स्कोर स्कोर बन रहे हैं। इस पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये नियम देश में ऑलराउंडरों के विकास में बाधा बन रहा है। वो इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना करने वाले पहले हाई-प्रोफाइल भारतीय खिलाड़ी थे।

 बता दें कि नियम को सबसे पहले साल 2023 में घरेलू क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्रायल के तौर पर शामिल किया गया था, जिसके बाद इसे IPL में जगह दी गई। इसकी मदद से मैच में किसी भी समय 12वें खिलाड़ी को बदलने की अनुमति मिल गई। नियम के खिलाफ बोलने वालों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अक्षर पटेल और मुकेश कुमार भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के आतिशी पारी के सामने लखनऊ को मिली करारी हार, हैदराबाद ने 62 गेंद रहते 10 विकेट से जीता मैच

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM