IPL 2024: SRH से LSG को मिली करारी हार के बाद क्या संजीव गोयनका और केएल राहुल में हुई हॉट टॉक, Watch Video

Published : May 09, 2024, 09:03 AM IST
sanjiv and rahul .jpg

सार

हैदराबाद से लखनऊ को आईपीएल 2024 में 10 विकेट से मिली अप्रत्याशित हार के बाद क्या लखनऊ टीम के ओनर संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच हार्ट टॉक हुई। दोनों का एक चैट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं।  

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल का फीवर अब और सिर चढ़कर बोल रहा है। कई टीमें अब टॉप 4 से बाहर हो चुकी हैं। फिलहाल आईपीएल का ये सीजन काफी यादगार बन चुका है। इस बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड कायम किए हैं। 8 मई 2024 को हुए आईपीएल मैच भी अपने सबसे कम गेंद में एसआरएच के सफल चेज के लिए याद किया जाएगा। 

फिलहाल इस मैच की हलचल को सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका और केएल राहुल के चैट वीडियो ने बढ़ा दी है।  लखनऊ को हैदराबाद से मिली करारी हार के बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या टीम के प्रदर्शन पर राहुल से नाराज थे गोयंका?
गोयंका और राहुल का चैट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गोयंका राहुल से गंभीर मुद्रा में चर्चा कर रहे हैं। राहुल भी गोयंका को कुछ समझा रहे हैं। वीडियो में गोयंका काफी सीरियल और नाखुश भी दिख रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद गोयनका टीम के प्रदर्शन को लेकर राहुल से कुछ नाराज थे। हालांकि यूजर्स ने इसे ‘एलएसजी शिविर से एनिमेटेड प्रतिक्रियाएं’ नाम से शेयर किया है। 

 

 

पढ़ें SRH vs LSG: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के आतिशी पारी के सामने लखनऊ को मिली करारी हार, हैदराबाद ने 62 गेंद रहते 10 विकेट से जीता मैच

SRH ने 58 बॉल में ही चेज किया 166 रन 
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बुधवार को खेले गए मैच में फिर इतिहास रचा गया। ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत SRH ने केवल 9.4 ओवर में ही 166 रनों का टारगेट अचीव कर लिया। हैदराबाद ने शानदार खेल दिखाते हुए 62 गेंद शेष रहते हुए आईपीएल इतिहास का 100+ का टारगेट हासिल कर रिकॉर्ड बना डाला है। हैदराबाद ने महज 58 गेंदों में 170 रन बना डाले और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।  

वीडियो
 

 

 

 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 मिनी ऑक्शन में 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजर
IPL 2026 Mini Auction: 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, जानें नीलामी के बारे में सब कुछ