सार

बेंगलुरू ने 60 रनों से पंजाब को इस मैच में हराया और इसी के साथ पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीद भी खत्म हो गई। विराट कोहली शतक से चूक गए तो कैमरुन ग्रीन अर्धशतक लगाने से।

IPL 2024 PBKS Vs RCB: आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुआ। बेंगलुरू ने 60 रनों से पंजाब को इस मैच में हराया और इसी के साथ पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीद भी खत्म हो गई। विराट कोहली शतक से चूक गए तो कैमरुन ग्रीन अर्धशतक लगाने से। रजत पाटीदार ने 55 रन बनाया।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 92 रनों की पारी खेली लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए। विराट ने 47 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौक्कों की मदद से यह स्कोर बनाया। फाफ डु प्लेसिस ने 9 रन तो विल जैक्स ने 12 रन बनाया। रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 23 गेंदों में छह सिक्सर और तीन चौक्कों की मदद से 55 रन बनाया। कैमरुन ग्रीन ने 27 गेंदों में 46 रन बनाया तो दिनेश कार्तिक ने 18 रन जोड़े। महिपाल लोमरोर बिना खाता खोले ही आउट हो गए तो स्वप्निल सिंह ने एक रन बनाया। हर्षल पटेल ने 3 विकेट तो विद्वत कवरप्पा ने दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और सैम करन ने एक-एक विकेट झटके।

पंजाब 17 ओवर्स में भी आल आउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज कोई जौर नहीं दिखा सके। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 6 रन तो जॉनी बेयरस्टो ने 27 रन बनाया। रिली रॉशो ने अर्धशतक लगाते हुए 27 गेंदों में तेजी से 61 रन बनाया। शशांक सिंह ने 37 रन बनाया। जितेश शर्मा महज 5 रन तो लियाम लिविंग्स्टन खाता भी नहीं खोल सके। सैम करन 22 रन बनाए। लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंचा। आशुतोष शर्मा 8 रन तो हर्षल पटेल शून्य, राहुल चाहर 5 रन और अर्शदीप सिंह 4 रन ही बना सके। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज 17 ओवर्स में सभी विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सके। यह मैच 60 रनों से पंजाब की टीम हार गई और उसका प्लेऑफ का रेस भी खत्म हो गया। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए तो स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्गुसन और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 DC Vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, प्लेऑफ के लिए अब रॉयल्स को एक मैच जीतना होगा