IPL 2024: आज इन चार टीमों के बीच होगी भिड़ंत, तीन पहले भी जीत चुकी हैं खिताब

आईपीएल 2024 में रविवार को चार टीमें इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरेंगी। आज दोपहर 3.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स से भिड़ेगी  जबकि रात 8 बजे गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने सामने होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल फीवर शुरू हो गया है। आज चार मैच खेले जाने हैं। होली के हुड़दंग के बीच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच खेला जाएगा तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम मुंबई इंडियंस से सीधी टक्कर लेगी। रिकॉर्ड्स की बात करें गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला दर्शकों की बीच ज्यादा रोमांच पैदा करने वाला कहा जा रहा है। राजस्थान और लखनऊ के बीच दोपहर 3.30 बजे से और गुजरात और मुंबई के बीच रात आठ बजे से मैच होगा।

चार टीमों में दो तीन टीमें आईपीएल विजेता
आज लीम मैच खेलने वाली टीमों में तीन ऐसी हैं जो पहले भी आईपीएल टूर्नामेंट विजेता रह चुकी हैं। इनमें लखनऊ सुपर जाइंट्स को छोड़कर  बाकी तीनों टीमें आईपीएल विजेता रह चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 के मुकाबले में जीत दर्ज की थी। वहीं मुंबई इंडियंस अब तक पांच बार आईपीएल खिताब जीता है। मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में खिताब हासिल किया था। गुजरात टाइटंस 2023 में आईपीएल विजेता रही थी। 

Latest Videos

ये हैं चारों टीमों के प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान),  क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, शमर जोसेफ/नवीन-उल- हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान। इम्पैक्ट सब में शिवम मावी को रखा गया है।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान। इम्पैक्ट सब में हैं कुलदीप सेन।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, जमतुल्लाह ओमरजई/केन विलियम्सन, बीसाई सुदर्शन, शाहरुख खान, राशिद खान, राहुल तेवतिया, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर में आर साई किशोर।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड/मोहम्मद नबी, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, नुवान तुषारा/क्वेना मफाका/ल्यूक वुड, कुमार कार्तिकेय/आकाश मधवाल। इम्पैक्ट प्लेयर में डेवाल्ड ब्रेविस।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh